बनास नदी में बाइक बही, युवक बाल बाल बचा:बीसलपुर बांध से पानी निकासी बढ़ाने से राजमहल रपट पर बढ़ा जलस्तर

टोंक जिले के बीसलपुर बांध में आज बढ़ाई गई पानी निकासी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। पानी के तेज बहाव में राजमहल रपट को पार करते समय बाइक सवार दो युवक बहने लगे। हालांकि दोनों को लोगों ने बचा लिया, लेकिन उनकी बाइक बनास नदी में बह गई। दरअसल, जिले समेत बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में तेज बारिश हुई है। इसके कारण बांध में भी पानी की भावक बढ़ गई। इसके चलते बांध से पानी निकासी बढ़ा दी गई है। इससे बीसलपुर बांध के पानी के बहाव क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी का जलस्तर फिर आज से बढ़ गया। इससे बनास नदी पर बने रपटों पर भी पानी बह गया। आज शाम भी राजमहल रपट पर दो युवक बनास नदी में बहते बहते बाल- बाल बचे है। ये युवक बनास नदी पार कर राजमहल आ रहे थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव का इनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक के साथ बहने लगे। एक युवक तो रपट पर ही खड़ा रह गया। दूसरा युवक बाइक के साथ ही बहकर बनास नदी में गिर पड़ा। फिर उसे बाइक को बहने से बहने से बचाने के लिए बाइक को दो तीन मिनट तक पकड़े रखा, लेकिन तेज बहाव के कारण वह भी बहने लगा तो उसने बाइक को छोड़ दिया । इस दौरान रपट पर खड़े अन्य लोगों ने उसे पकड़ कर बाहर निकाला।

Sep 20, 2025 - 00:49
 0
बनास नदी में बाइक बही, युवक बाल बाल बचा:बीसलपुर बांध से पानी निकासी बढ़ाने से राजमहल रपट पर बढ़ा जलस्तर
टोंक जिले के बीसलपुर बांध में आज बढ़ाई गई पानी निकासी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। पानी के तेज बहाव में राजमहल रपट को पार करते समय बाइक सवार दो युवक बहने लगे। हालांकि दोनों को लोगों ने बचा लिया, लेकिन उनकी बाइक बनास नदी में बह गई। दरअसल, जिले समेत बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में तेज बारिश हुई है। इसके कारण बांध में भी पानी की भावक बढ़ गई। इसके चलते बांध से पानी निकासी बढ़ा दी गई है। इससे बीसलपुर बांध के पानी के बहाव क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी का जलस्तर फिर आज से बढ़ गया। इससे बनास नदी पर बने रपटों पर भी पानी बह गया। आज शाम भी राजमहल रपट पर दो युवक बनास नदी में बहते बहते बाल- बाल बचे है। ये युवक बनास नदी पार कर राजमहल आ रहे थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव का इनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक के साथ बहने लगे। एक युवक तो रपट पर ही खड़ा रह गया। दूसरा युवक बाइक के साथ ही बहकर बनास नदी में गिर पड़ा। फिर उसे बाइक को बहने से बहने से बचाने के लिए बाइक को दो तीन मिनट तक पकड़े रखा, लेकिन तेज बहाव के कारण वह भी बहने लगा तो उसने बाइक को छोड़ दिया । इस दौरान रपट पर खड़े अन्य लोगों ने उसे पकड़ कर बाहर निकाला।