उत्तर अमेरिका बिहार-झारखंड एसोसिएशन ने मनाया भव्य दीपावली उत्सव:प्रेम भंडारी हुए शामिल, संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में भोज भी हुआ

बिहार एंड झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BAJANA) ने न्यू जर्सी में भव्य दीपावली समारोह का आयोजन किया। इसमें प्रवासी भारतीय समुदाय के 500 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। इस साल का समारोह विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा। क्योंकि BAJANA ने अपनी सेवा के 50 साल पूरे किए हैं। पहली बार बिहार फाउंडेशन के चेयरमैन आलोक कुमार ने राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) के अध्यक्ष एवं जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया। चार बच्चों को 2 हजार अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया भंडारी ने चार बच्चों को 2 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की। जिन्होंने 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी नृत्य प्रस्तुत किया था। यह प्रस्तुति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के स्वागत समारोह के अवसर पर आयोजित की गई थी। यह आयोजन जयपुर फुट यूएसए, BRUHUD न्यूयॉर्क सीनियर्स, और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। पुरस्कार राशि की घोषणा RANA के संस्थापक एवं प्रख्यात होटल व्यवसायी के.के. मेहता और चंद्रा मेहता द्वारा की गई थी, जो न्यूयॉर्क के 27 सितंबर के कार्यक्रम में भी उपस्थित थे। प्रेम भंडारी ने BAJANA के अध्यक्ष संजीव सिंह का आभार व्यक्त किया और संगठन को बिहार-झारखंड प्रवासी समुदाय को एकजुट करने के पचास वर्षों की उपलब्धि पर बधाई दी। अन्य विशिष्ट अतिथियों में झारखंड से चार बार के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और भारत के उप महावाणिज्य दूत (न्यूयॉर्क) विशाल हर्ष शामिल थे। अपने संबोधन में भंडारी ने पद्म भूषण डॉ. डी.आर. मेहता के नेतृत्व में बिहार और झारखंड में जयपुर फुट (BMVSS) द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जयपुर फुट यूएसए ने 2019 में झारखंड में पुलवामा शहीदों की स्मृति में पुनर्वास शिविर आयोजित किया था। साथ ही बिहार में भी कई सामाजिक पहल की गई हैं। बिहार और झारखंड मे जरूरत मंद दिव्यांग भाई बहनों को को विश्व प्रसिद्ध 'जयपुर फुट' उपलब्ध करवाया जाता रहेगा। झारखंड मे भारतीय पुलिस सेवा के 1987 batch kay अधिकारी तथा जयपुर फुट के प्रबल समर्थक रहे स्वर्गीय अरुण सिन्हा की स्मृति मे जयपुर फुट का निशुल्क शिविर लगवाया जाएगा। भंडारी ने इस कैम्प के समन्वय के लिए बिहार फाउंडेशन के चेयरमैन आलोक कुमार व बृहद न्यूयॉर्क सीनियर के अध्यक्ष अजय पटेल से आग्रह किया है। संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन एक अन्य कार्यक्रम में प्रेम भंडारी ने सांसद एवं संसदीय प्रतिनिधिमंडल के नेता पीपी चौधरी और अन्य सांसदों के सम्मान में लॉन्ग आइलैंड स्थित मिंट रेस्तरां में दोपहर भोज का आयोजन किया। करीब दो दशकों बाद भारत ने फिर से सांसदों का प्रतिनिधिमंडल UNGA भेजने की परंपरा शुरू की है। इस वर्ष महासभा के 80वें सत्र में भारत के दो गैर-आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। प्रेम भंडारी ने खुशी जताते हुए कहा- पहले दल का नेतृत्व राजस्थान के पाली से सांसद पीपी चौधरी कर रहे हैं। 'उनके साथ 11 सांसदों का यह दल 8 से 14 अक्टूबर तक न्यूयॉर्क स्थित UNGA में हिस्सा ले रहा है। 2004 के बाद यह परंपरा बंद हो गई थी। केवल साल 2012 में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क पहुंचा था। इन दौरों का उद्देश्य सांसदों को संयुक्त राष्ट्र की कार्यवाही में सहभागिता सुनिश्चित करना है। भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं एवं मूल्यों का विश्व स्तर पर परिचय कराना है। ये लोग शामिल रहे भोज मे पीपी चौधरी के अलावा संसद सदस्य निशिकांत दुबे, विवेक तनखा, पूनम बेन मादाम, एस फंगनोन कोन्याक, और राजीव राय शामिल थे। यह आयोजन में RANA, BRUHUD न्यूयॉर्क सीनियर्स और जयपुर फुट यूएसए द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में अजय पटेल (अध्यक्ष, BRUHUD NY Seniors), डॉ. शरद कोठारी (उपाध्यक्ष, RANA), नीलम मोदी (कोषाध्यक्ष, RANA), अमित सराफ (संयुक्त कोषाध्यक्ष, RANA), अशोक संचेती (सलाहकार, जयपुर फुट यूएसए), पूर्व RANA अध्यक्ष हरीदास कोटेवाला और दशरथ दुगर, डॉ. नरिंदर कुकड़, प्रो. इंदरजीत सलूजा, तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

Oct 14, 2025 - 20:06
 0
उत्तर अमेरिका बिहार-झारखंड एसोसिएशन ने मनाया भव्य दीपावली उत्सव:प्रेम भंडारी हुए शामिल, संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में भोज भी हुआ
बिहार एंड झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BAJANA) ने न्यू जर्सी में भव्य दीपावली समारोह का आयोजन किया। इसमें प्रवासी भारतीय समुदाय के 500 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। इस साल का समारोह विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा। क्योंकि BAJANA ने अपनी सेवा के 50 साल पूरे किए हैं। पहली बार बिहार फाउंडेशन के चेयरमैन आलोक कुमार ने राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) के अध्यक्ष एवं जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया। चार बच्चों को 2 हजार अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया भंडारी ने चार बच्चों को 2 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की। जिन्होंने 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी नृत्य प्रस्तुत किया था। यह प्रस्तुति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के स्वागत समारोह के अवसर पर आयोजित की गई थी। यह आयोजन जयपुर फुट यूएसए, BRUHUD न्यूयॉर्क सीनियर्स, और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। पुरस्कार राशि की घोषणा RANA के संस्थापक एवं प्रख्यात होटल व्यवसायी के.के. मेहता और चंद्रा मेहता द्वारा की गई थी, जो न्यूयॉर्क के 27 सितंबर के कार्यक्रम में भी उपस्थित थे। प्रेम भंडारी ने BAJANA के अध्यक्ष संजीव सिंह का आभार व्यक्त किया और संगठन को बिहार-झारखंड प्रवासी समुदाय को एकजुट करने के पचास वर्षों की उपलब्धि पर बधाई दी। अन्य विशिष्ट अतिथियों में झारखंड से चार बार के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और भारत के उप महावाणिज्य दूत (न्यूयॉर्क) विशाल हर्ष शामिल थे। अपने संबोधन में भंडारी ने पद्म भूषण डॉ. डी.आर. मेहता के नेतृत्व में बिहार और झारखंड में जयपुर फुट (BMVSS) द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जयपुर फुट यूएसए ने 2019 में झारखंड में पुलवामा शहीदों की स्मृति में पुनर्वास शिविर आयोजित किया था। साथ ही बिहार में भी कई सामाजिक पहल की गई हैं। बिहार और झारखंड मे जरूरत मंद दिव्यांग भाई बहनों को को विश्व प्रसिद्ध 'जयपुर फुट' उपलब्ध करवाया जाता रहेगा। झारखंड मे भारतीय पुलिस सेवा के 1987 batch kay अधिकारी तथा जयपुर फुट के प्रबल समर्थक रहे स्वर्गीय अरुण सिन्हा की स्मृति मे जयपुर फुट का निशुल्क शिविर लगवाया जाएगा। भंडारी ने इस कैम्प के समन्वय के लिए बिहार फाउंडेशन के चेयरमैन आलोक कुमार व बृहद न्यूयॉर्क सीनियर के अध्यक्ष अजय पटेल से आग्रह किया है। संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन एक अन्य कार्यक्रम में प्रेम भंडारी ने सांसद एवं संसदीय प्रतिनिधिमंडल के नेता पीपी चौधरी और अन्य सांसदों के सम्मान में लॉन्ग आइलैंड स्थित मिंट रेस्तरां में दोपहर भोज का आयोजन किया। करीब दो दशकों बाद भारत ने फिर से सांसदों का प्रतिनिधिमंडल UNGA भेजने की परंपरा शुरू की है। इस वर्ष महासभा के 80वें सत्र में भारत के दो गैर-आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। प्रेम भंडारी ने खुशी जताते हुए कहा- पहले दल का नेतृत्व राजस्थान के पाली से सांसद पीपी चौधरी कर रहे हैं। 'उनके साथ 11 सांसदों का यह दल 8 से 14 अक्टूबर तक न्यूयॉर्क स्थित UNGA में हिस्सा ले रहा है। 2004 के बाद यह परंपरा बंद हो गई थी। केवल साल 2012 में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क पहुंचा था। इन दौरों का उद्देश्य सांसदों को संयुक्त राष्ट्र की कार्यवाही में सहभागिता सुनिश्चित करना है। भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं एवं मूल्यों का विश्व स्तर पर परिचय कराना है। ये लोग शामिल रहे भोज मे पीपी चौधरी के अलावा संसद सदस्य निशिकांत दुबे, विवेक तनखा, पूनम बेन मादाम, एस फंगनोन कोन्याक, और राजीव राय शामिल थे। यह आयोजन में RANA, BRUHUD न्यूयॉर्क सीनियर्स और जयपुर फुट यूएसए द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में अजय पटेल (अध्यक्ष, BRUHUD NY Seniors), डॉ. शरद कोठारी (उपाध्यक्ष, RANA), नीलम मोदी (कोषाध्यक्ष, RANA), अमित सराफ (संयुक्त कोषाध्यक्ष, RANA), अशोक संचेती (सलाहकार, जयपुर फुट यूएसए), पूर्व RANA अध्यक्ष हरीदास कोटेवाला और दशरथ दुगर, डॉ. नरिंदर कुकड़, प्रो. इंदरजीत सलूजा, तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।