सिंधी समाज के 191 मेधावी स्टूडेंट्स का सम्मान:नीट टॉपर महेश पेशवानी समेत 10वीं-12वीं बोर्ड में 85% से ज्यादा लाने वाले स्टूडेंट्स रहे मंच पर शामिल
सिंधी एकता मंच समिति की ओर से सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज ऑडिटोरियम में सिंधी समाज के 191 प्रतिभावान स्टूडेंट्स का सम्मान समारोह हुआ। इसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 85% से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिए गए। मंच पर इस साल नीट परीक्षा में देशभर में टॉप करने वाले महेश कुमार पेशवानी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल भगवान के समक्ष दीप जलाकर की गई। समारोह में राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी.आर. मूलचंदानी मुख्य अतिथि और अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए। एजुकेशन, हेल्थ और रोजगार पर फोकस से बना मंच संस्था के अध्यक्ष जयकिशन मोदियानी ने बताया कि सिंधी एकता मंच समिति समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सहायता के लिए बनाई गई थी। इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को तकनीकी और उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन और फंड मुहैया करवाना है। साथ ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे परिवारों की हेल्थ केयर में मदद और विधवा महिलाओं व युवाओं को स्वरोजगार की सुविधा देना भी समिति के मुख्य कामों में शामिल है। समाज के भामाशाहों से मिल रहा निरंतर सहयोग सूचना एवं जनसंपर्क सचिव सचिन छाबड़िया ने बताया कि संस्था का संचालन संरक्षक तुलसी त्रिलोकानी, अध्यक्ष जयकिशन मोदियानी, समन्वयक लक्ष्मण कृपलानी और सुंदर विधानी के सहयोग से किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष दीवान रावतानी ने बताया कि समिति के सभी काम समाज के दानदाताओं और भामाशाहों के सहयोग से संचालित होते हैं। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के साथ उनके पैरेंट्स और समाज के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
