गोरखपुर में BJP जिला उपाध्यक्ष पर हुआ हमला:आकाशवाणी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने बरसाए थप्पड़, कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग
गोरखपुर में मंगलवार को BJP के जिला उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा से आकाशवाणी के सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूमि सिंह ने मार पीट की और उन्हें बंद कर लिया। यह घटना उस समय हुई जब उपाध्यक्ष एक मीडिया की संस्थान के साथ इंटरव्यू देने आकाशवाणी परिसर पहुंचे थे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। दरअसल, मीडिया की संस्थान ने बृजेश मणि मिश्रा को इंटरव्यू देने बुलाया था। दोनों आकाशवाणी परिसर पहुंचे और बातचीत के लिए थोड़ी प्राइवेसी मांगते हुए गेट पर बैठे गार्ड से कुर्सी मांगी। गार्ड ने अनुमति दे दी। उसी समय सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूमि सिंह पहुंचे और परिसर में वीडियो रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जताई। रिकॉर्डिंग करने पर शुरू हुई बहस जिला उपाध्यक्ष ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वे केवल कुछ मिनट की रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं और इसके लिए रजिस्टर में एंट्री भी करने को तैयार हैं। इसके बावजूद, सिक्योरिटी इंचार्ज ने रिकॉर्डिंग पर रोक लगाई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस बढ़ने पर सिक्योरिटी इंचार्ज ने जिला उपाध्यक्ष को धक्का दे दिया और गाली-गलौज करने लगे। इस बात का विरोध करने पर मुख्य गेट बंद कर सिक्योरिटी इंचार्ज ने उपाध्यक्ष को परिसर के अंदर बंद कर लिया और चार-पांच थप्पड़ भी मारे, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। वहीं, मीडिया संस्थान से आए रिपोर्टर को भी बंद कर दिया गया। घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग इकट्ठा होने लगे। बढ़ती भीड़ को देखते ही सिक्योरिटी इंचार्ज अंदर ऑफिस में भागे और छुप गए। BJP कार्यकर्ताओं ने कि कार्रवाई की मांग घटना की खबर फैलते ही परिसर के बाहर बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता जुट गए। उन्होंने सिक्योरिटी इंचार्ज को बाहर निकालने को बोला और तत्काल कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह केवल मारपीट का मामला नहीं बल्कि पद का अपमान भी है। उन्होंने सार्वजनिक संस्थान में जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसे व्यवहार को अस्वीकार्य बताया।
