स्पीकर पर गाने सुनने के विवाद में युवक की हत्या:पीटने पर बेहोश हुआ तो नहर में फेंक भागे बदमाश; 2 गिरफ्तार, फरार साथियों की तलाश
परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में 13 सितंबर को मिले अज्ञात युवक के बॉडी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि स्पीकर पर गाने बजाने के विवाद में युवक की हत्या की गई थी। मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में लोहारिया पाड़ा निवासी पंकज(24) पुत्र परमेश कलासुआ व राहुल(19) पुत्र रविन्द्र कलासुआ को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। मृतक के भाई राजा भाटिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि भाई विकास 12 सितंबर को घर से निकला था। सोशल मीडिया पर फोटो देखकर उसकी मौत की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे। इस पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को रिपोर्ट दी थी। आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस ने परतापुर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि 12 सितंबर को युवक विकास आशापुरा मोड़ में अंग्रजी शराब की दुकान पर खड़ा था। विकास के साथ महेन्द्र उर्फ माही, रमेश उर्फ रामा, राहुल व पंकज भी दिखे। पुलिस टीम ने इनकी तलाशी शुरू की। पंकज व राहुल को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात गढ़ी थाना इलाके के नयातालाब निवासी रामा उर्फ रमेश व कांकुरवा महेन्द्र उर्फ माही के कहने पर करना स्वीकार किया। स्पीकर में गाने सुनने से बढ़ा था विवाद
जांच में सामने आया कि फरार आरोपी महेन्द्र उर्फ माही व रमेश उर्फ रामा दोनों कुछ माह पहले मानगढ घूमने गए थे, वहां पर एक ढाबे पर गए थे। पास में ही मृतक विकास व उसके साथी भी बैठे हुए थे। मृतक विकास ने स्पीकर चला रहा था और डांस कर रहा था। पास में ही बैठे आरोपी महेन्द्र के फोन आया, आवाज सुनाई नहीं दी तो स्पीकर की आवाज कम करने को कहा। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई और फिर मारपीट भी हुई। दोनों को चोटें आई। पुलिस आने की सूचना पर दोनों पक्ष वहां से भाग गए थे। वहां पर मृतक विकास ने आरोपियो से गाली गलौज की थी। इसी बात को लेकर दोनों में दुश्मनी हो गई थी। शराब के ठेके पर देख दोस्तों को बुलाकर की हत्या
बीच में सुलह करने का प्रयास किया मगर तीनों में समझौता नहीं हुआ। 12 सितम्बर को परतापुर में आशापुरा अंग्रेजी शराब की दुकान पर महेन्द्र उर्फ माही ने विकास को देख लिया। जिस पर उसने फोन कर रमेश उर्फ रामा को बुला लिया। रमेश उर्फ रामा ने उसके दोस्त पंकज व राहुल को भी बुला लिया। फिर गाड़ी पर मृतक विकास व उसके साथी सुभाष को बैठाकर रीको औद्योगिक एरिया में सुनसान जगह पर ले गये। वहां पर विकास के साथी सुभाष को महेन्द्र ने मारपीट कर भगा दिया। फिर महेन्द्र, रमेश उर्फ रामा, पंकज और राहुल चारों ने विकास से मारपीट की। झाड़ियों से लकड़ियां तोड़कर बुरी तरह पीटा। फिर बेहोशी की हालत में नहर में डालकर भाग गए। एक घंटे बाद वापस आए और जिंदा है या नहीं, इसकी जांच की। इसके बाद बाइक के पास लिटाकर भाग गए। वारदात में शामिल दो आरोपी राहुल व पंकज को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जबकि फरार दोनों आरोपियों के लिए टीम गठित कर ली गई है, जो दबिश दे रही है।
परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में 13 सितंबर को मिले अज्ञात युवक के बॉडी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि स्पीकर पर गाने बजाने के विवाद में युवक की हत्या की गई थी। मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में लोहारिया पाड़ा निवासी पंकज(24) पुत्र परमेश कलासुआ व राहुल(19) पुत्र रविन्द्र कलासुआ को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। मृतक के भाई राजा भाटिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि भाई विकास 12 सितंबर को घर से निकला था। सोशल मीडिया पर फोटो देखकर उसकी मौत की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे। इस पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को रिपोर्ट दी थी। आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस ने परतापुर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि 12 सितंबर को युवक विकास आशापुरा मोड़ में अंग्रजी शराब की दुकान पर खड़ा था। विकास के साथ महेन्द्र उर्फ माही, रमेश उर्फ रामा, राहुल व पंकज भी दिखे। पुलिस टीम ने इनकी तलाशी शुरू की। पंकज व राहुल को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात गढ़ी थाना इलाके के नयातालाब निवासी रामा उर्फ रमेश व कांकुरवा महेन्द्र उर्फ माही के कहने पर करना स्वीकार किया। स्पीकर में गाने सुनने से बढ़ा था विवाद
जांच में सामने आया कि फरार आरोपी महेन्द्र उर्फ माही व रमेश उर्फ रामा दोनों कुछ माह पहले मानगढ घूमने गए थे, वहां पर एक ढाबे पर गए थे। पास में ही मृतक विकास व उसके साथी भी बैठे हुए थे। मृतक विकास ने स्पीकर चला रहा था और डांस कर रहा था। पास में ही बैठे आरोपी महेन्द्र के फोन आया, आवाज सुनाई नहीं दी तो स्पीकर की आवाज कम करने को कहा। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई और फिर मारपीट भी हुई। दोनों को चोटें आई। पुलिस आने की सूचना पर दोनों पक्ष वहां से भाग गए थे। वहां पर मृतक विकास ने आरोपियो से गाली गलौज की थी। इसी बात को लेकर दोनों में दुश्मनी हो गई थी। शराब के ठेके पर देख दोस्तों को बुलाकर की हत्या
बीच में सुलह करने का प्रयास किया मगर तीनों में समझौता नहीं हुआ। 12 सितम्बर को परतापुर में आशापुरा अंग्रेजी शराब की दुकान पर महेन्द्र उर्फ माही ने विकास को देख लिया। जिस पर उसने फोन कर रमेश उर्फ रामा को बुला लिया। रमेश उर्फ रामा ने उसके दोस्त पंकज व राहुल को भी बुला लिया। फिर गाड़ी पर मृतक विकास व उसके साथी सुभाष को बैठाकर रीको औद्योगिक एरिया में सुनसान जगह पर ले गये। वहां पर विकास के साथी सुभाष को महेन्द्र ने मारपीट कर भगा दिया। फिर महेन्द्र, रमेश उर्फ रामा, पंकज और राहुल चारों ने विकास से मारपीट की। झाड़ियों से लकड़ियां तोड़कर बुरी तरह पीटा। फिर बेहोशी की हालत में नहर में डालकर भाग गए। एक घंटे बाद वापस आए और जिंदा है या नहीं, इसकी जांच की। इसके बाद बाइक के पास लिटाकर भाग गए। वारदात में शामिल दो आरोपी राहुल व पंकज को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जबकि फरार दोनों आरोपियों के लिए टीम गठित कर ली गई है, जो दबिश दे रही है।