लखीसराय में 5 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद्द:एसडीओ ने दी जानकारी, लखीसराय से 3 और सूर्यगढ़ा से दो लोग
लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा सीटों से कुल पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रभाकर कुमार ने दी। इनका नामांकन हुआ रद्द एसडीओ के अनुसार, लखीसराय विधानसभा सीट से विकास कुमार जोगनी, अमरेश कुमार और कुमारी सोनी के नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं। वहीं, सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से रविशंकर प्रसाद सिंह और रामानंद मंडल के नामांकन पत्र काटे गए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में उम्मीदवार अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से चल रही है। इसी क्रम में, कल उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, कांग्रेस के अमरेश कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार विनय कुमार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
