बेगूसराय की 3 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने उतारे प्रत्याशी:तेघड़ा से युवा नेता रजनीश को मैदान में उतारा; बेगूसराय, बछवाड़ा में खेल मंत्री को टिकट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बेगूसराय जिले की 7 में से 3 विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया। भाजपा ने बेगूसराय और बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक पर ही विश्वास जताया है, जबकि तेघड़ा से चर्चित युवा नेता रजनीश कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गया है। नाम की घोषणा होते ही तीनों प्रत्याशी सिंबल के लिए पटना चले गए हैं। पार्टी की ओर से आज घोषित सूची में पहला नाम बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार का है। 48 वर्षीय कुंदन कुमार बेगूसराय शहर के ही कपसिया के रहने वाले हैं और उन्होंने प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा हासिल की। कुंदन कुमार बोले- पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा भाजपा में उन्होंने क्रीड़ा प्रकोष्ठ में जिला से लेकर प्रदेश संयोजक तक के दायित्व का निर्वहन किया। इसके बाद 2020 में पहली बार उन्हें बेगूसराय से प्रत्याशी बनाया गया और जीत हासिल की। जनता से लगातार जुड़े रहने के कारण पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कुंदन कुमार कहते हैं कि नेतृत्व ने जो विश्वास जताया है, उसे पर खरा उतरेंगे। जनता मालिक ने पिछली बार आशीर्वाद दिया तो हम अपने सामर्थ्य के अनुसार 24 घंटे उनकी सेवा में लग रहे। उनके समस्याओं के समाधान में लग रहे, क्षेत्र का कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं है, जहां हमने विकास नहीं किया हो। सबका साथ और सबका विश्वास लेकर हम सबका विकास करते रहे हैं और यह प्रक्रिया निरंतर चलेगी। बछवाड़ा से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को बनाया प्रत्याशी बछवाड़ा के विधायक और वर्तमान में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को एक बार फिर पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। 66 साल के सुरेंद्र मेहता किरतौल के रहने वाले हैं और बीए तक की शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने राजनीति के माध्यम से समाज को आगे बढ़ने का संकल्प लिया था। शुरुआती दौर में कम्युनिस्ट के छात्र संगठन AISF से जुड़े। सुरेंद्र मेहता ने साल 2005 में भाजपा जॉइन की थी सुरेंद्र मेहता 2001 में जिला परिषद के क्षेत्र संख्या-17 तेघड़ा से चुने गए और लगातार लोगों के बीच रहे। 2005 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया और बरौनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। 2010 में पार्टी बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा और जीत हासिल कर ली। 2015 में बेगूसराय से ही चुनाव लड़े लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2020 में पार्टी ने वामपंथ के गढ़ बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र भेज दिया, जहां से वे चुनाव जीत गए तथा 2024 में बिहार सरकार के खेल मंत्री बनाए गए। सुरेंद्र मेहता की सबसे बड़ी खासियत है कि वह आमजनों के विधायक माने जाते हैं। कहीं कोई बुला ले तो जाने में संकोच नहीं, मंत्री रहे लेकिन बैठने के लिए कुर्सी ही नहीं खोजा, जहां जनता ने बैठाया वहीं बैठ गए। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रह चुके रजनीश को पहली बार मिली विधानसभा टिकट बीजेपी का तीसरा विधानसभा क्षेत्र है तेघड़ा, जहां से दो बार विधान पार्षद और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री रह चुके रजनीश कुमार को चुनाव मैदान में उतारा गया है‌। 50 वर्षीय रजनीश कुमार भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली गांव के रहने वाले हैं, लेकिन बेगूसराय में स्थाई रूप से रहते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने व्यवसाय में कदम रखा। व्यवसाय के साथ ही राजनीति से जुड़ गए, भगवानपुर से जिला परिषद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने दो बार बिहार विधान परिषद में स्थानीय निकाय बेगूसराय-खगड़िया से जीत हासिल की‌। इस दौरान पार्टी ने नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय मंत्री बनाया। सबसे बड़ी बात है रजनीश कुमार की युवाओं में अच्छी पकड़ है। तेघड़ा पिछली बार जदयू का सीट था, लेकिन इस वर्ष बीजेपी के कोटे में आया है। स्थानीय जातीय और राजनीतिक समीकरण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। रजनीश कुमार का कहना है कि बीजेपी नेतृत्व ने जब जो दायित्व दिया, हमने उसका निर्वाह किया। हमेशा समाज हित और पार्टी हित में काम करते रहे। अब जब एक बार फिर पार्टी नेतृत्व ने जिस उम्मीद से विश्वास जताया है, उस पर हम खड़े उतरेंगे।

Oct 14, 2025 - 20:06
 0
बेगूसराय की 3 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने उतारे प्रत्याशी:तेघड़ा से युवा नेता रजनीश को मैदान में उतारा; बेगूसराय, बछवाड़ा में खेल मंत्री को टिकट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बेगूसराय जिले की 7 में से 3 विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया। भाजपा ने बेगूसराय और बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक पर ही विश्वास जताया है, जबकि तेघड़ा से चर्चित युवा नेता रजनीश कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गया है। नाम की घोषणा होते ही तीनों प्रत्याशी सिंबल के लिए पटना चले गए हैं। पार्टी की ओर से आज घोषित सूची में पहला नाम बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार का है। 48 वर्षीय कुंदन कुमार बेगूसराय शहर के ही कपसिया के रहने वाले हैं और उन्होंने प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा हासिल की। कुंदन कुमार बोले- पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा भाजपा में उन्होंने क्रीड़ा प्रकोष्ठ में जिला से लेकर प्रदेश संयोजक तक के दायित्व का निर्वहन किया। इसके बाद 2020 में पहली बार उन्हें बेगूसराय से प्रत्याशी बनाया गया और जीत हासिल की। जनता से लगातार जुड़े रहने के कारण पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कुंदन कुमार कहते हैं कि नेतृत्व ने जो विश्वास जताया है, उसे पर खरा उतरेंगे। जनता मालिक ने पिछली बार आशीर्वाद दिया तो हम अपने सामर्थ्य के अनुसार 24 घंटे उनकी सेवा में लग रहे। उनके समस्याओं के समाधान में लग रहे, क्षेत्र का कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं है, जहां हमने विकास नहीं किया हो। सबका साथ और सबका विश्वास लेकर हम सबका विकास करते रहे हैं और यह प्रक्रिया निरंतर चलेगी। बछवाड़ा से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को बनाया प्रत्याशी बछवाड़ा के विधायक और वर्तमान में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को एक बार फिर पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। 66 साल के सुरेंद्र मेहता किरतौल के रहने वाले हैं और बीए तक की शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने राजनीति के माध्यम से समाज को आगे बढ़ने का संकल्प लिया था। शुरुआती दौर में कम्युनिस्ट के छात्र संगठन AISF से जुड़े। सुरेंद्र मेहता ने साल 2005 में भाजपा जॉइन की थी सुरेंद्र मेहता 2001 में जिला परिषद के क्षेत्र संख्या-17 तेघड़ा से चुने गए और लगातार लोगों के बीच रहे। 2005 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया और बरौनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। 2010 में पार्टी बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा और जीत हासिल कर ली। 2015 में बेगूसराय से ही चुनाव लड़े लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2020 में पार्टी ने वामपंथ के गढ़ बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र भेज दिया, जहां से वे चुनाव जीत गए तथा 2024 में बिहार सरकार के खेल मंत्री बनाए गए। सुरेंद्र मेहता की सबसे बड़ी खासियत है कि वह आमजनों के विधायक माने जाते हैं। कहीं कोई बुला ले तो जाने में संकोच नहीं, मंत्री रहे लेकिन बैठने के लिए कुर्सी ही नहीं खोजा, जहां जनता ने बैठाया वहीं बैठ गए। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रह चुके रजनीश को पहली बार मिली विधानसभा टिकट बीजेपी का तीसरा विधानसभा क्षेत्र है तेघड़ा, जहां से दो बार विधान पार्षद और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री रह चुके रजनीश कुमार को चुनाव मैदान में उतारा गया है‌। 50 वर्षीय रजनीश कुमार भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली गांव के रहने वाले हैं, लेकिन बेगूसराय में स्थाई रूप से रहते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने व्यवसाय में कदम रखा। व्यवसाय के साथ ही राजनीति से जुड़ गए, भगवानपुर से जिला परिषद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने दो बार बिहार विधान परिषद में स्थानीय निकाय बेगूसराय-खगड़िया से जीत हासिल की‌। इस दौरान पार्टी ने नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय मंत्री बनाया। सबसे बड़ी बात है रजनीश कुमार की युवाओं में अच्छी पकड़ है। तेघड़ा पिछली बार जदयू का सीट था, लेकिन इस वर्ष बीजेपी के कोटे में आया है। स्थानीय जातीय और राजनीतिक समीकरण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। रजनीश कुमार का कहना है कि बीजेपी नेतृत्व ने जब जो दायित्व दिया, हमने उसका निर्वाह किया। हमेशा समाज हित और पार्टी हित में काम करते रहे। अब जब एक बार फिर पार्टी नेतृत्व ने जिस उम्मीद से विश्वास जताया है, उस पर हम खड़े उतरेंगे।