करौली में 323 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र:रोजगार उत्सव में नवनियुक्त कार्मिकों से ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का आग्रह
करौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर ग्रामीण सेवा पखवाड़ा शिविर और जिला स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांसवाड़ा से वर्चुअल संबोधन में राजस्थान को 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की घोषणा की। टाउन हॉल करौली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार और जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की उपस्थिति में 323 नवनियुक्त को नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में लाभार्थियों को वेलकम किट, दायित्व पत्र, चेक, पट्टे और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें बीकानेर में 590 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना, 15 पेयजल परियोजनाएं, सौर ऊर्जा संयंत्र और भरतपुर आरबीएम चिकित्सालय में 250 बिस्तरों का अस्पताल शामिल हैं। जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के लिए नई ट्रेनों का भी शुभारंभ किया गया। विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि नियमित भर्तियों से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने बताया कि सरकार 5 वर्ष में 5 लाख रोजगार देने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। रामगोपाल सुथार ने नवनियुक्त से ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का आग्रह किया।
