2025 ,धनतेरस कब है, दिवाली कब है? देखें शुभ मुहूर्त.
2025 ,धनतेरस कब है, दिवाली कब है? देखें शुभ मुहूर्त.

2025 ,धनतेरस कब है, दिवाली कब है? देखें शुभ मुहूर्त.
धन त्रयोदशी (धनतेरस)का प्रसिद्ध पर्व प्रदोष काल में त्रयोदशी मिलने के कारण १८/१०/२०२५ शनिवार को किया जाएगा एवं आज ही धन्वंतरि जयंती भी मनाई जाएगी
धन ऐश्वर्य में वृद्धि की कामना से विधिवत महालक्ष्मी का पूजन किया जाएगा
इसके लिए सर्वोत्तम प्रदोषकाल में स्थिर वृष लग्न ०६:५७ से ०८:५६ बजे के मध्य प्राप्त हो रही हैं
मास शिवरात्रि व्रत सहित नरक चतुर्दशी हनुमज्जयंती १९/१०/२०२५ रविवार को मनाई जाएगी सायं मेष लग्न में श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा
दूसरे दिन सूर्योदय से पूर्व ही हनुमान जी का दर्शन _पूजन कर लेना चाहिए
प्रदोष एवं रात्रि व्यापिनी अमावस्या तिथि में २०/१०/२०२५ सोमवार को सनातन धर्म का विश्व प्रसिद्ध पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा
दीपावली पूजन के लिए तीन मुहूर्त्त निर्धारित किए जा रहे हैं
दिन में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए स्थिर कुंभ लग्न ०२:१३ से ०३:४४ बजे तक
सर्वोत्तम प्रदोष काल में स्थिर वृष लग्न ०६:५१ से ०८:४८ बजे तक
महानिशा में तांत्रिक पूजा मंत्र सिद्धि के लिए स्थिर सिंह लग्न ०१:१९ से ०३:३३ बजे तक शेष रात्रि (भोर में) सूप बजाकर दरिद्र का निस्सारण एवं लक्ष्मी पदार्पण कराया जाएगा
स्नानदान एवं श्राद्ध के लिए अमावस्या २१/१०/२०२५ मंगलवार को भौमवती के पवित्र संयोग के साथ मनाई जाएगी
सोमवार को दीपावली शुभ फलकारक एवं धन ऐश्वर्य में वृद्धिकारक हैं
अन्नकूट का प्रसिद्ध पर्व देव मंदिरों में विविधप्रकार के व्यंजनों के नैवेद्यार्पण (भोग) के साथ सम्पन्न होगा तथा काशी से अन्यत्र गोवर्धन पूजा भी २२/१०/२०२५ को सम्पन्न होगी
काशी में गोवर्धनपूजा सहित भ्रातृ द्वितीय (भइयादूज) चित्रगुप्त पूजा,कमल दवात पूजा २३/१०/२०२५ बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी
आज के दिन भाइयों को अपनी बहनों के घर जाकर भोजन करना चाहिए तथा वस्त्र द्रव्यादि का उपहार देकर उनको सम्मान देना चाहिए
इससे भाइयों के आयुष्य में वृद्धि होती हैं
आचार्य पवन पांडे