मैंने प्यार किया के गाने पर जयपुर में नाची भाग्यश्री:एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया क्रिएटर्स को किया सम्मानित, डांस फेस्टिवल के फिनाले में महारानी कॉलेज रही विनर
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (RFF) के तहत शुक्रवार को मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में इंटर स्कूल और कॉलेज डांस फेस्टिवल का फिनाले और सोशल स्पॉटलाइट अवॉर्ड समारोह आयोजित हुआ। आरएफएफ की फाउंडर संजना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने मंच पर शानदार डांस परफॉर्मेंस देकर सबका मन मोह लिया। 105 स्कूल और कॉलेजों की भागीदारी के बाद हुए फिनाले में विजेता टीम महारानी कॉलेज को 25,000 रुपए नकद पुरस्कार और उपविजेता पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज को 5,000 रुपए की राशि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री और मंत्री अविनाश गहलोत मौजूद रहे। दोनों ने स्टूडेंट्स को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का केन्द्र भाग्यश्री का डांस रहा। 26 साल पहले आई फिल्म मैंने प्यार किया के गाने दिल दीवाना पर डांस किया। उन्होंने अपने डांस स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लिया। इसके बाद शाम को आयोजित आरएफएफ सोशल स्पॉटलाइट अवॉर्ड्स में देश के जाने-माने सोशल मीडिया क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री और अविनाश गहलोत ने क्रिएटर्स को अवॉर्ड प्रदान किए। भाग्यश्री ने कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है। युवा अपनी सोच और क्रिएटिविटी से देश को नई दिशा दे सकते हैं। अपने विचारों से न केवल लोगों को प्रभावित करें बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाएं। संजना शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के उन क्रिएटर्स को यहां मंच दिया गया, जिन्होंने अपने काम से अलग पहचान बनाई है। आज जमाना सोशल मीडिया का है और इनके जरिए ही समाज और देश में सकारात्मक बदलाव के लिए पहल की जा सकती है। सोशल मीडिया क्रिएटर्स को इन कैटेगिरी में मिले अवॉर्ड सोशल मीडिया क्रिएटर्स को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और प्रेरणा देने के लिए सम्मानित किया गया। डांस फिनाले में दिखे लोक संस्कृति के रंग फेस्टिवल के प्रोग्रामिंग हैड अनिल जैन ने कहा कि राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (RFF) के तहत आयोजित इंटर स्कूल और कॉलेज डांस फिनाले में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी लोकसंस्कृति को मंच पर प्रस्तुत किया। हर स्कूल और कॉलेज ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया और भारतीय परंपराओं की विविधता का शानदार नजारा पेश किया। इस मौके पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से हर प्रस्तुति का स्वागत किया। आयोजन ने साबित किया कि भारत की सांस्कृतिक विविधता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है, जहां हर राज्य अपनी विशिष्ट पहचान के साथ मंच पर चमकता है।
