सीतापुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत:जागरण से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक जागरण देखने के लिए गए थे और लौटते समय उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। ग्राम शीतल पुरवा निवासी दयाराम यादव पुत्र सरदार यादव (20) और ग्राम सलेमपुर निवासी हरिओम मौर्य पुत्र पराग मौर्य (22) सोमवार रात मानपुर में आयोजित जागरण देखने गए थे। वहां से दोनों खाना लेने बिसवां गए और लौटते समय रात करीब 2:30 बजे बखरिया शमशाद के धर्मकांटे के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना मानपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बिसवां भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचकर फूट-फूटकर रोने लगे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के जिम्मेदार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि वाहन तेज रफ्तार में था और टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
