पीलीभीत में बाढ़ से ईदगाह रोड बंद:एसडीएम ने 1260 लंच पैकेट और पुलिस ने राशन किट बांटी
पीलीभीत में देवहा नदी का जलस्तर बढ़ने से ईदगाह रोड पर पानी भर गया है। पुलिस ने बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया है। निचले इलाकों में बारिश और बाढ़ के पानी के कारण लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं। स्थानीय राहगीर जावेद ने बताया कि रास्ते पर तीन से चार फीट पानी है पुलिस ने रास्ते को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया। सदर तहसील की एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चार कम्युनिटी किचन शुरू की हैं। इनसे चंदोंई, पिपरा वाले गोटिया, सेमलखेड़ा, मीरपुर सुंदरपुर और बेनी चौधरी क्षेत्रों में 1260 लंच पैकेट वितरित किए गए हैं। एसडीएम का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस की ओर से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया और सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के नेतृत्व में दैनिक उपयोग की वस्तुओं वाली राशन किट का वितरण किया जा रहा है।
