बुढ़वल स्टेशन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव:सिर शरीर से अलग, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बाराबंकी जिले के रामनगर तहसील में स्थित बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर रात को एक रेल हादसा हुआ। सुरक्षा कंट्रोल लखनऊ से रात 9 बजे सूचना मिली कि अप लाइन पर OHE किमी 723/27-29 के बीच ट्रैक बाधित है। एएसआई संजीव कुमार यादव और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। शव का सिर लाइन से करीब छह फीट दूर था। मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र या टिकट नहीं मिला। माना जा रहा है कि हादसा किसी अज्ञात ट्रेन से हुआ है। ट्रैक मैन आकाश कुमार वर्मा और भगवान प्रसाद ने पांच मिनट में ट्रैक को क्लियर करा दिया। इस हादसे के कारण गाड़ी संख्या 22537 को 45 मिनट की देरी हुई। अन्य ट्रेनों का संचालन सामान्य रहा। 112 पुलिस टीम और थाना रामनगर के उपनिरीक्षक राज कनौजिया अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच एएसआई आत्मदेव त्रिपाठी को सौंपी गई है।



