नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:सहारनपुर में तीन बाल अपचारियों को भी पुलिस ने लिया हिरासत में

सहारनपुर में क्रिकेट मैच में महज 50 रुपये की शर्त हारने के बाद पैसे न देने पर एक नाबालिग किशोर के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तीन बाल अपचारियों को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है। यह सनसनीखेज मामला 20 जुलाई 2025 का है, जिसकी रिपोर्ट पीड़ित किशोर के पिता ने रामपुर मनिहारान कोतवाली में दर्ज कराई थी। शिकायत में मोहल्ला इकराम निवासी दो सगे भाई अजय और विजय पुत्रगण नसीब समेत कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर बुधवार को थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों मुख्य आरोपियों अजय और विजय को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा तीन बाल अपचारियों को भी निरुद्ध कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं मामले में नामजद दो फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह, एसआई लक्ष्मण सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक मान और मदनजीत, कांस्टेबल रोहित राणा, जितेंद्र कुमार और होमगार्ड प्रीतम सिंह शामिल रहे।

Jul 23, 2025 - 17:46
 0
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:सहारनपुर में तीन बाल अपचारियों को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
सहारनपुर में क्रिकेट मैच में महज 50 रुपये की शर्त हारने के बाद पैसे न देने पर एक नाबालिग किशोर के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तीन बाल अपचारियों को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है। यह सनसनीखेज मामला 20 जुलाई 2025 का है, जिसकी रिपोर्ट पीड़ित किशोर के पिता ने रामपुर मनिहारान कोतवाली में दर्ज कराई थी। शिकायत में मोहल्ला इकराम निवासी दो सगे भाई अजय और विजय पुत्रगण नसीब समेत कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर बुधवार को थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों मुख्य आरोपियों अजय और विजय को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा तीन बाल अपचारियों को भी निरुद्ध कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं मामले में नामजद दो फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह, एसआई लक्ष्मण सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक मान और मदनजीत, कांस्टेबल रोहित राणा, जितेंद्र कुमार और होमगार्ड प्रीतम सिंह शामिल रहे।