सीसीएसयू ने जारी किया PG और B.P.Ed.-M.P.Ed. एडमिशन का शेड्यूल:UG कोर्सेज में 33% सीटें बढ़ेंगी, तीसरी मेरिट लिस्ट 15-16 सितंबर को बनेगी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने ऐकडमिक सेशन 2025-26 के लिए PG कोर्सेज और सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट तैयार करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।15 और 16 सितंबर को कॉलेज और परिसर विभाग रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंटस् की मेरिट बनाकर लिस्ट तैयार करेंगे। इसमें सभी वेटेज (NCC/NSS, वार्ड कोटा, CCSU से ग्रेजुएशन, ऑनर्स आदि) और आरक्षण नियम लागू होंगे। 17-18 सितंबर को होगा प्रवेश कन्फर्म B.P.Ed. और M.P.Ed. का रिजल्ट अपलोड विश्वविद्यालय ने B.P.Ed. और M.P.Ed. कोर्सेज में हुए Physical Fitness Test का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।इनमें पास हुए अभ्यर्थियों की प्रथम वरीयता सूची 15-16 सितंबर को बनेगी और 17-18 सितंबर को उनका प्रवेश कन्फर्म होगा। UG कोर्सेज में 33% सीटें बढ़ेंगी BA, B.Sc., B.Com और B.Sc. (Agriculture) कोर्सेज में इस बार सीटें बढ़ने जा रही हैं।जिन कॉलेजों में पहले से ही सभी स्वीकृत सीटें भर चुकी हैं और कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं, वे 16 सितंबर तक 33% सीट बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय को आवेदन भेज सकते हैं।इसके बाद सीसीएसयू द्वारा सीट वृद्धि पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Sep 13, 2025 - 22:26
 0
सीसीएसयू ने जारी किया PG और B.P.Ed.-M.P.Ed. एडमिशन का शेड्यूल:UG कोर्सेज में 33% सीटें बढ़ेंगी, तीसरी मेरिट लिस्ट 15-16 सितंबर को बनेगी
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने ऐकडमिक सेशन 2025-26 के लिए PG कोर्सेज और सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट तैयार करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।15 और 16 सितंबर को कॉलेज और परिसर विभाग रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंटस् की मेरिट बनाकर लिस्ट तैयार करेंगे। इसमें सभी वेटेज (NCC/NSS, वार्ड कोटा, CCSU से ग्रेजुएशन, ऑनर्स आदि) और आरक्षण नियम लागू होंगे। 17-18 सितंबर को होगा प्रवेश कन्फर्म B.P.Ed. और M.P.Ed. का रिजल्ट अपलोड विश्वविद्यालय ने B.P.Ed. और M.P.Ed. कोर्सेज में हुए Physical Fitness Test का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।इनमें पास हुए अभ्यर्थियों की प्रथम वरीयता सूची 15-16 सितंबर को बनेगी और 17-18 सितंबर को उनका प्रवेश कन्फर्म होगा। UG कोर्सेज में 33% सीटें बढ़ेंगी BA, B.Sc., B.Com और B.Sc. (Agriculture) कोर्सेज में इस बार सीटें बढ़ने जा रही हैं।जिन कॉलेजों में पहले से ही सभी स्वीकृत सीटें भर चुकी हैं और कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं, वे 16 सितंबर तक 33% सीट बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय को आवेदन भेज सकते हैं।इसके बाद सीसीएसयू द्वारा सीट वृद्धि पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।