स्मार्ट टीवी लेने की अगर आप सोच रहे हैं, आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर ग्राहकों के लिए जबरदस्त डील मिल रही है। Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्ट टीवी पर धांसू डील मिल रहा है। बता दें कि, नंबर-1 बेस्टसेलर के तौर पर VW का 32 इंच स्क्रीन वाला फ्रेमलेस सीरीज मॉडल लिस्टेड है और यह प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। आइए आपको इस स्मार्ट टीवी के बारे में अधिक जानकारी बताते हैं और कितने रुपये में मिल रही टीवी।
खरीदें Smart Tv
Amazon पर VW Frameless Series एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी (VW32S) को 50% से ज्यादा डिस्काउंट के बाद 7,199 रुपये की कीमत पर स्मार्ट टीवी मिल रही है। बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर भी अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है और कैशबैक का फायदा भी मिल सकता है। इसके बाद स्मार्ट टीवी की कीमत 7000 रुपये से कम रह जाएगी। स्मार्ट टीवी पर सालभर की वारंटी मिल रही है।
VW Smart TV के स्पेसिफिकेशंस
यह स्मार्ट टीवी 32 इंच स्क्रीन साइज के साथ आ रही है और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 178 डिग्री व्यूइंग एंगल मिलता है। वहीं, 20W क्षमता वाले स्पीकर्स के साथ यह स्मार्ट टीवी आती है, जो कि शानदानर ऑडियों प्रदान करती है। इसके साथ ही इसमें सिनेमा मोड, सिनेमा जूम और 1.67 करोड़ कलर्स दिख सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें WiFi है। इसके साथ ही Android Tv के साथ ढेरों ऐप्स का सपोर्ट मिल रहा है। यूजर्स स्किन मिररिंग, PC कनेक्टिविटी और वायरलेस हेडफोन कंट्रोल्स जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी में आपको कई सारे कनेक्टिविटी के ऑप्शन दिए गए हैं।