मोक्षदाययनी श्री राम कथा के लिए भूमि पूजन नवरंग वाटिका कैंपस में हुआ
मोक्षदाययनी श्री राम कथा के लिए भूमि पूजन नवरंग वाटिका कैंपस में हुआ

मोक्षदाययनी श्री राम कथा के लिए भूमि पूजन नवरंग वाटिका कैंपस में हुआ
4 सितंबर से शुरू होने वाले श्री राम कथा के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम आज विधि विधान के साथ आचार्य श्री पवन पांडे जी के द्वारा नवरंग वाटिका कैंपस में किया गया जिसमें मुख्य अजवाइन के रूप में नवरंग वाटिका के स्वामी श्री मनीष अग्रवाल जी अपने परिवार सहित उपस्थित थे l आचार्य श्री पवन पांडे जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोक्षदाय दैनिक श्री राम कथा का आयोजन 4 सितंबर दिन गुरुवार से 12 सितंबर दिन शुक्रवार तक चलेगा जिसमें कथा वाचक श्री शांतनु जी महाराज पहली बार उधम सिंह नगर में पधार रहे हैं शांतनु जी महाराज एक प्रमुख कथावाचक हैl पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आचार्य श्री पवन पांडे जी ने कहा कि पितृपक्ष में कथा सुनने से पितृ प्रसन्न होते हैं और ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान करते हैं l वही मुख्य अजमान श्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि 3 सितंबर को कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे एलाइंस कॉलोनी के दुर्गा मंदिर से आरंभ होकर के नवरंग वाटिका कैंपस पहुंचेगी जिसमें शहर की माताएं बहने सम्मिलित होगी और कलश लेकर के पूजा स्थल तक आएंगे जीन माता बहनों को कलश लेकर चलने में कोई भी तकलीफ होगी उनके लिए हमने गाड़ी की सुविधा कर रखी है माता बहनों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी l श्री राम कथा आयोजन समिति ने नगर वासियों से अपील की मोक्षदानी श्री राम कथा का श्रवण करने के लिए वह आए और पुण्य का भागी बनेl