जयपुर में पिंक पैंथर्स की शानदार जीत:यूपी योद्धा को 41-29 से दी करारी शिकस्त, नितिन और सामदी ने जयपुर को दिलाई बढ़त
प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 12 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धाज को 41-29 से हरा पहली घरेलू जीत दर्ज की। जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नितिन कुमार ने दमदार खेल दिखाते हुए सुपर-10 कर निर्णायक ऑल-आउट भी कराया। ईरानी ऑल-राउंडर अली सामदी ने 9 अंक जुटाए। रोमांचक मैच में डिफेंस में रेज़ा मिरबघेरी (4 टैकल अंक), दीपांशु खत्री और आर्यन कुमार (3-3 टैकल अंक) ने यूपी की रेडिंग को रोकने में अहम भूमिका निभाई। वहीं यूपी योद्धाज की ओर से गगन गौड़ा ने शानदार खेल दिखाते हुए 15 अंक और सीज़न का चौथा सुपर-10 हासिल किया। कप्तान सुमित सांगवान ने 4 टैकल अंक जुटाए, लेकिन टीम शुरुआती बढ़त को बनाए नहीं रख सकी। पहले हाफ में यूपी ने आक्रामक शुरुआत की, मगर नितिन और सामदी की जोड़ी ने पलटवार करते हुए जयपुर को 23-12 की मजबूत बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में गगन गौड़ा ने लगातार रेड कर अंतर कम करने की कोशिश की, लेकिन दीपांशु के सुपर टैकल और जयपुर की मजबूत रणनीति ने खेल को अपने कब्जे में रखा। मैच के आखिरी दौर में नितिन ने फिर से सुपर-10 पूरा करते हुए निर्णायक ऑल-आउट कराया और जयपुर पिंक पैंथर्स ने 41-29 से मुकाबला जीतकर घरेलू दर्शकों को जश्न का मौका दिया।
