स्पाइसजेट ने संस्थापक अजय सिंह को 32 करोड़ रुपये का अग्रिम दियाः रिपोर्ट
संकटों में घिरी एयरलाइन स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपने चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह को 32 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त अग्रिम उपलब्ध कराया था जिसे उनके मासिक वेतन से समायोजित किया जा रहा है। एयरलाइन की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, यह अग्रिम राशि पांच वर्ष की अवधि के लिए कंपनी की नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति और निदेशक मंडल की मंजूर नीति के अनुरूप दी गई थी। वार्षिक रिपोर्ट कहती है कि इस राशि का हिस्सा कंपनी की नीतियों के अनुरूप अप्रैल एवं मई 2025 में अजय सिंह के वेतन से समायोजित किया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अग्रिम कंपनी के हितों के लिए हानिकारक नहीं है। वित्त वर्ष 2024-25 में अजय सिंह का कुल पारिश्रमिक 7.2 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच, कंपनी के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यह अग्रिम भुगतान न तो अनुदान है और न ही विशेष छूट, बल्कि एक सामान्य नीति के तहत दी गई राशि है, जिसकी वसूली व्यवस्थित तरीके से की जा रही है। स्पाइसजेट ने पिछले वित्त वर्ष में 58.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

संकटों में घिरी एयरलाइन स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपने चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह को 32 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त अग्रिम उपलब्ध कराया था जिसे उनके मासिक वेतन से समायोजित किया जा रहा है।
एयरलाइन की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, यह अग्रिम राशि पांच वर्ष की अवधि के लिए कंपनी की नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति और निदेशक मंडल की मंजूर नीति के अनुरूप दी गई थी।
वार्षिक रिपोर्ट कहती है कि इस राशि का हिस्सा कंपनी की नीतियों के अनुरूप अप्रैल एवं मई 2025 में अजय सिंह के वेतन से समायोजित किया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अग्रिम कंपनी के हितों के लिए हानिकारक नहीं है।
वित्त वर्ष 2024-25 में अजय सिंह का कुल पारिश्रमिक 7.2 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच, कंपनी के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यह अग्रिम भुगतान न तो अनुदान है और न ही विशेष छूट, बल्कि एक सामान्य नीति के तहत दी गई राशि है, जिसकी वसूली व्यवस्थित तरीके से की जा रही है। स्पाइसजेट ने पिछले वित्त वर्ष में 58.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।