तिलावे नदी में डूबी 5 साल की बच्ची:सुपौल में जितिया पर्व पर मां के साथ नहाने गई थी, NDRF कर रही तलाश, ग्रामीणों ने की बच्ची के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना
सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी पंचायत के लिटियाही वार्ड संख्या-18 निवासी अजय कुमार शर्मा की 5 वर्षीय पुत्री शालो कुमारी शनिवार को नदी में स्नान करने गई थी। जितिया पर्व को लेकर सुबह करीब 9 बजे वह मां और गांव की अन्य महिलाओं, बच्चों के साथ तिलावे नदी में नहाने पहुंची। स्नान के दौरान तेज धारा में बहकर वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं बताया जा रहा है कि बच्ची के डूबने की घटना से आसपास मौजूद महिलाएं घबरा गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और बच्ची को बचाने की कोशिश में खोजबीन शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने पर लोगों ने तुरंत पिपरा थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की जानकारी लेते हुए NDRF की टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। NDRF के गोताखोरों ने नदी के विभिन्न हिस्सों में करीब 8 घंटे तक लगातार तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शनिवार देर शाम तक मासूम का कोई पता नहीं चल सका। उम्मीद है बच्ची का जल्द पता चल जाए पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और NDRF की टीम को मौके पर लगाया गया। उन्होंने कहा कि टीम पूरी मेहनत से तलाशी अभियान में जुटी है और उम्मीद है कि बच्ची का जल्द पता चल जाएगा। उधर, इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण लगातार नदी किनारे जुटे हुए हैं और बच्ची के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।
