न्यूयॉर्क में 9 नवम्बर को होगा राना दीपमहोत्सव:तैयारियां शुरू, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होंगे प्रवासी राजस्थानी
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) का दीपमहोत्सव इस साल 9 नवम्बर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हर साल की तरह इस बार भी प्रवासी राजस्थानी बड़ी संख्या में दीप महोत्सव में शामिल होंगे। इस साल दीपमहोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में फ्लोरिडा के डॉ. राज बंसल को नियुक्त किया गया है। राना सचिव रवि जारगढ़ ने बताया - राना बोर्ड ने सर्वसम्मति से उनका चयन किया है। पिछले साल यह जिम्मेदारी न्यूयॉर्क के इनवेसिव कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. समिन शर्मा के पास थी। डॉ. राज बंसल का जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से है जुड़ाव डॉ. राज बंसल अमेरिका में चिकित्सकों के एक बड़े एसीओ (ACO) का संचालन करते हैं। चिकित्सा क्षेत्र के अलावा वे सामाजिक और चैरिटेबल कार्यों में भी सक्रिय हैं। साल 2022 में राना ने उन्हें न्यूयॉर्क में सम्मानित किया था। उसी साल दीप महोत्सव में उन्होंने घोषणा की थी कि अपने दिवंगत माता-पिता की स्मृति में जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज में पुस्तकालय बनवाएंगे। लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से यह पुस्तकालय अब तैयार हो चुका है। न्यूयॉर्क में पिछले 25 साल से सक्रिय है ' राना ' राना की ओर से इस साल किन हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, इसकी घोषणा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. राज बंसल जल्द करेंगे। सचिव रवि जारगढ़ ने बताया - नामों पर लगभग सहमति बन चुकी है। हाल ही में न्यूयॉर्क के मेयर ने 6 अगस्त को “राना डे” घोषित किया था। बता दें कि न्यूयॉर्क सिटी विश्व की नौवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। वहीं प्रवासी राजस्थानी एसोसिएशन राना ने अब तक 25 साल का सफर पूरा किया है और चार अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन न्यूयॉर्क में आयोजित कर चुका है।
 
                                 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            