बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला:इंडियन बैंक और यंग ओरियन के बीच होगा फाइनल, रविवार को होगी खिताबी जंग
जिला बास्केटबॉल संघ जोधपुर के तत्वावधान में चल रही फर्स्ट चैलेंज कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिसमें पुरुष वर्ग के पहले मैच में इंडियन बैंक ने मध्य प्रदेश को 84- 66 अंकों से हराया। वही यंग ओरियन ने भारतीय सेना को 91-78 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि महिला वर्ग में गुजरात में उत्तर प्रदेश पुलिस को 58- 55 के अंकों से पराजित किया। सेमी फाइनल मुकाबले में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, भारतीय बास्केटबॉल संघ के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल, अर्जुन अवार्ड और ओलंपियन हनुमान सिंह राठौड़, राजस्थान बास्केटबॉल संघ के चेयरमैन विक्रम सिंह शेखावत, राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ मौजूद रहे। सचिव देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 14 सितंबर रविवार शाम 6 बजे पुरुष वर्ग का फाइनल इंडियन बैंक और यंग ओरियन के बीच खेला जाएगा।
