मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। आजकल हर किसी के पास कम से कम दो सिम कार्ड होते हैं। अक्सर लोग एक सिम का इस्तेमाल कॉलिंग और इंटरनेट के लिए करते हैं, जबकि दूसरी सिम को सिर्फ इनकमिंग कॉल रिसीव करने के लिए रखते हैं। ऐसे में उस पर रिचार्ज नहीं कराया जाता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना रिचार्ज कराए सिम कितने दिन तक एक्टिव रहती है? आइए जानते हैं TRAI के नियम और अलग-अलग कंपनियों के प्रावधान।
बिना रिचार्ज के सिम कितने दिन एक्टिव रहेगी?
जब आप किसी सिम पर लगातार रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो शुरुआत में इनकमिंग कॉल मिलना बंद हो जाती है। कुछ समय बाद आउटगोइंग सेवाएं भी बंद हो जाती हैं। अगर लंबे समय तक रिचार्ज नहीं कराया गया, तो कंपनी आपका नंबर बंद कर सकती है और वह नंबर किसी दूसरे यूजर को अलॉट कर दिया जाता है। इस अवधि का निर्धारण टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नियमों के अनुसार किया जाता है।
TRAI का नियम
TRAI यानी टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी टेलिकॉम कंपनियों को न्यूनतम समय तक बिना रिचार्ज किए भी सिम को एक्टिव रखना होगा। जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (Vi) और BSNL जैसी सभी कंपनियां इस नियम का पालन करती हैं। हालांकि, कंपनियों की शर्तें और अवधि में थोड़ा अंतर होता है।
जियो सिम कितने दिन तक एक्टिव रहती है?
रिलायंस जियो का सिम कार्ड बिना रिचार्ज के 90 दिन तक एक्टिव रहता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि रिचार्ज न होने पर कंपनी इनकमिंग कॉल की सुविधा जल्दी बंद कर सकती है। ऐसे में यूजर केवल आपातकालीन कॉल ही कर पाएगा। अगर 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं किया गया तो सिम डिएक्टिवेट हो जाएगी और नंबर किसी दूसरे यूजर को दे दिया जाएगा।
एयरटेल सिम कब तक एक्टिव रहती है?
एयरटेल का सिम कार्ड भी लगभग 90 दिन तक बिना रिचार्ज के एक्टिव रहता है। खास बात यह है कि एयरटेल यूजर्स को 15 दिन की अतिरिक्त छूट भी देता है ताकि वे सिम को चालू रखने के लिए रिचार्ज करा सकें। अगर इस समयावधि में भी रिचार्ज नहीं कराया गया, तो सिम बंद हो जाएगी और नंबर दोबारा अलॉट हो जाएगा।
वोडाफोन-आइडिया (Vi) का नियम
वोडाफोन-आइडिया का सिम भी 90 दिन तक बिना रिचार्ज के चालू रहता है। इसके बाद सिम डिएक्टिवेट हो जाती है। हालांकि, Vi में सिम को चालू रखने के लिए आपको कम से कम 49 रुपये का रिचार्ज कराना जरूरी होता है। अगर आप केवल इनकमिंग कॉल और सिम एक्टिवेशन चाहते हैं, तो यह न्यूनतम रिचार्ज करवाना बेहतर रहेगा।
BSNL सिम कितने दिन तक एक्टिव रहती है?
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा छूट देती है। BSNL का सिम बिना रिचार्ज के 180 दिन यानी पूरे 6 महीने तक एक्टिव रह सकता है। यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो सिम को कम इस्तेमाल करते हैं और बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते। हालांकि, अगर 180 दिनों तक भी रिचार्ज नहीं कराया गया, तो नंबर बंद हो जाएगा।
सिम बंद होने से कैसे बचें?
- अगर आप सिम को केवल इनकमिंग कॉल के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, तो न्यूनतम प्लान से भी रिचार्ज कराते रहें।
- हर कंपनी में बेसिक रिचार्ज (जैसे 49 या 79 रुपये) उपलब्ध होता है, जिससे आपका सिम बंद नहीं होगा।
- समय-समय पर कंपनी की नोटिफिकेशन पर ध्यान दें, क्योंकि वे आपको रिचार्ज कराने के लिए अलर्ट भेजते रहते हैं।
- डॉ. अनिमेष शर्मा