जमुई में उर्वरक प्रशिक्षण से युवाओं को मिलेगा रोजगार:कृषि मंत्री बोले -उर्वरक लाइसेंस ग्रामीण रोजगार सृजन में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका ,मिट्टी जांच और पोषक तत्वों की मिलेगी जानकारी
कृषि विज्ञान केंद्र जमुई में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के कृषक एवं किसान कल्याण मंत्री राम नाथ ठाकुर ने किया। मंत्री ने कहा कि, उर्वरक लाइसेंस ग्रामीण रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण युवक उर्वरक की दुकान शुरू कर सकेंगे। उन्हें उर्वरकों की पूरी जानकारी मिलेगी, जिससे उनका व्यवसाय विकसित होगा। केंद्र में स्थापित सूकर, बकरी और मुर्गी पालन की सराहना प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मिट्टी की उर्वराशक्ति बढ़ाने के तरीके सिखाए जाएंगे। साथ ही मिट्टी जांच की उपयोगिता और पोषक तत्वों की कमी के लक्षण व उनके निदान की जानकारी दी जाएगी। मंत्री ने केंद्र में स्थापित सूकर, बकरी और मुर्गी पालन इकाइयों की सराहना की। उन्होंने पौधारोपण कर अधिक पेड़ लगाने की अपील की। कार्यक्रम में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के निदेशक डॉ. निर्मल सिंह दहिया उपस्थित थे। केंद्र प्रमुख डॉ. सुधीर कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष ई. शंभू शरण और जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सहित कई विशेषज्ञ और सैकड़ों प्रतिभागी भी मौजूद रहे।
