पाली जिला कांग्रेस कमेटी की नई जिला कार्यकारिणी घोषित:दर्द अध्यक्ष, भंवरराव संगठन महासचिव, सत्यनारायण पटेल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निर्देश पर बुधवार को पाली जिला कांग्रेस कमेटी की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें अल्प संख्यक वर्ग से आने वाले अजीज दर्द को फिर से पाली जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही भंवर राव को संगठन महासचिव और सत्यनारायण पटेल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही विभिन्न पदों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई। जिले में कांग्रेस का अल्प संख्यक, SC/ST, OBC और जनरल वोट बैंक को जोड़ने के लिए इन सभी वर्गों से आने वाले कांग्रेस नेताओं को नई कार्यकारिणी में जगह दी गई है। जिससे की जिले में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत हो सके। कांग्रेस का फिर से जिलाध्यक्ष बनने पर अजीज दर्द के घर पर बुधवार शाम को ही कार्यकर्ता पहुंचे। उन्हें माला व साफा पहनाकर बधाई दी। इन्हें सौंपी जिम्मेदारी अध्यक्ष : अजीज दर्द, संगठन महासचिव भंवर राव, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश पटेल, उपाध्यक्ष लहर कंवर, करणसिंह मेड़तिया, जसवन्तराज मेवाड़ा, अरूण जोशी, सुमेर सिंह मनवार, गुलाब सिंह गिरवर, जोगाराम सोलंकी, ताराचन्द टांक, सज्जन बी. राज, अमराराम पटेल, राजेश बलाई, संतोखसिंह बाजवा, रतन उदेश, सैय्यद जुल्फीकार अली, जीवराज बोराणा, गिरधारी सिंह, भैरूसिंह को बनाया गया। प्रवक्ताः रफीक चौहान, आसिफ भाटी को बनाया गया। सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश गोयल, मांगूसिंह दूदावत को बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्य : पूर्व जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व सांसद (लोकसभा/ राज्यसभा), विधायक/विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधायक, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, जिला प्रमुख/प्रत्याशी, नगर निकाय अध्यक्ष / प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष, विभाग व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, सेवादल जिला मुख्य संगठक, इंटक जिलाध्यक्ष को बनाया गया। महासचिवः जयदेव सिंह राणावत, मेहबूब टी, आमनी अली रंगरेज, जयेश सोलंकी, जाफर हुसैन, मदन पंवार, वीरेन्द्र चौधरी, सुरबाला काला, कालूराम विश्नोई, विक्रम चन्दानी, भोमाराम सीरवी, माणकलाल गर्ग, संतोष पिल्लई, राकेश मेवाड़ा, विनोद सिंह, मंगलाराम पटेल, रमेश सीरवी, हेमाराम पटेल, मोईनुद्दीन भाटी, राजेन्द्र घावरी, सुशीला गौड़, अनिल भाटी, महेश परिहार, जयनारायण सीपा, दलवीर सिंह चौहान, राजूसिंह भोमिया, मंगलाराम चौधरी,चन्द्रशेखर मेवाड़ा, अभिषेक चौपड़ा, मनीष पालरिया को बनाया गया। सचिवः राजेन्द्र लहर, फकीर मोहम्मद सिन्धी, देवाराम बावरी, मोहनलाल जणवा, दलाराम गरासिया, शंकर देवासी, कांतिलाल, अंकिता बोहरा, बाबूसिंह रावत, रमेश मीणा, जावेद सिरोहा, रमेश प्रजापत, लक्ष्मण कच्छवाह, शरीफ खान राजा, दिलीप सिंह, मनाराम सीरवी, रतन खटीक, शम्भूराम मीणा, आसिफ भाटी, सुरेश देवासी, शहजाद शेख, कुशालसिंह, नासिर खान, भेराराम गुर्जर, शाकिर अली, साबिर जोया, दरिया देवी, जुगराज चौहान, पुष्पेन्द्र माली, केसाराम गरासिया, विक्रमादित्य सिंह, सुरेश परमार, इन्द्रा रतन पंवार, भोमाराम मीणा, प्रवीण भाटी, सुखिया देवी गर्ग, सुरेश कुमावत, कांतिलाल, सुनिता गोयल,श्याम वागोरिया, विनोद मोदी, प्रकाश चौहान, डॉ. रमेश चावला, सुनील बैरवा, बागाराम विश्नोई, जावेद गौरी, कीकाराम चौधरी को बनाया गया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निर्देश पर बुधवार को पाली जिला कांग्रेस कमेटी की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें अल्प संख्यक वर्ग से आने वाले अजीज दर्द को फिर से पाली जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही भंवर राव को संगठन महासचिव और सत्यनारायण पटेल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही विभिन्न पदों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई। जिले में कांग्रेस का अल्प संख्यक, SC/ST, OBC और जनरल वोट बैंक को जोड़ने के लिए इन सभी वर्गों से आने वाले कांग्रेस नेताओं को नई कार्यकारिणी में जगह दी गई है। जिससे की जिले में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत हो सके। कांग्रेस का फिर से जिलाध्यक्ष बनने पर अजीज दर्द के घर पर बुधवार शाम को ही कार्यकर्ता पहुंचे। उन्हें माला व साफा पहनाकर बधाई दी। इन्हें सौंपी जिम्मेदारी अध्यक्ष : अजीज दर्द, संगठन महासचिव भंवर राव, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश पटेल, उपाध्यक्ष लहर कंवर, करणसिंह मेड़तिया, जसवन्तराज मेवाड़ा, अरूण जोशी, सुमेर सिंह मनवार, गुलाब सिंह गिरवर, जोगाराम सोलंकी, ताराचन्द टांक, सज्जन बी. राज, अमराराम पटेल, राजेश बलाई, संतोखसिंह बाजवा, रतन उदेश, सैय्यद जुल्फीकार अली, जीवराज बोराणा, गिरधारी सिंह, भैरूसिंह को बनाया गया। प्रवक्ताः रफीक चौहान, आसिफ भाटी को बनाया गया। सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश गोयल, मांगूसिंह दूदावत को बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्य : पूर्व जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व सांसद (लोकसभा/ राज्यसभा), विधायक/विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधायक, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, जिला प्रमुख/प्रत्याशी, नगर निकाय अध्यक्ष / प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष, विभाग व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, सेवादल जिला मुख्य संगठक, इंटक जिलाध्यक्ष को बनाया गया। महासचिवः जयदेव सिंह राणावत, मेहबूब टी, आमनी अली रंगरेज, जयेश सोलंकी, जाफर हुसैन, मदन पंवार, वीरेन्द्र चौधरी, सुरबाला काला, कालूराम विश्नोई, विक्रम चन्दानी, भोमाराम सीरवी, माणकलाल गर्ग, संतोष पिल्लई, राकेश मेवाड़ा, विनोद सिंह, मंगलाराम पटेल, रमेश सीरवी, हेमाराम पटेल, मोईनुद्दीन भाटी, राजेन्द्र घावरी, सुशीला गौड़, अनिल भाटी, महेश परिहार, जयनारायण सीपा, दलवीर सिंह चौहान, राजूसिंह भोमिया, मंगलाराम चौधरी,चन्द्रशेखर मेवाड़ा, अभिषेक चौपड़ा, मनीष पालरिया को बनाया गया। सचिवः राजेन्द्र लहर, फकीर मोहम्मद सिन्धी, देवाराम बावरी, मोहनलाल जणवा, दलाराम गरासिया, शंकर देवासी, कांतिलाल, अंकिता बोहरा, बाबूसिंह रावत, रमेश मीणा, जावेद सिरोहा, रमेश प्रजापत, लक्ष्मण कच्छवाह, शरीफ खान राजा, दिलीप सिंह, मनाराम सीरवी, रतन खटीक, शम्भूराम मीणा, आसिफ भाटी, सुरेश देवासी, शहजाद शेख, कुशालसिंह, नासिर खान, भेराराम गुर्जर, शाकिर अली, साबिर जोया, दरिया देवी, जुगराज चौहान, पुष्पेन्द्र माली, केसाराम गरासिया, विक्रमादित्य सिंह, सुरेश परमार, इन्द्रा रतन पंवार, भोमाराम मीणा, प्रवीण भाटी, सुखिया देवी गर्ग, सुरेश कुमावत, कांतिलाल, सुनिता गोयल,श्याम वागोरिया, विनोद मोदी, प्रकाश चौहान, डॉ. रमेश चावला, सुनील बैरवा, बागाराम विश्नोई, जावेद गौरी, कीकाराम चौधरी को बनाया गया।