1 रुपए से लेकर सोना-चांदी चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार:सोना-चांदी,लैपटॉप,पिस्टल, मोबाइल, एक,दो,पांच के नोटों की गड्डी हुई रिकवर,चोरी कर करते थे शौक पूरा

जयपुर के शिप्रापथ थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से 40हजार रुपए नगद,15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात,सिक्के,लेपटॉप रिकवर किये हैं। गिरफ्तार तीनों बदमाश शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार तीनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि 5 जुलाई को पीड़िता सीता देवी (55) पत्नी कैलाश प्रसाद पांचाल निवासी प्लाट न. 62 सी जगन्नाथपूरी -2 त्रिवेणी नगर के पास गोपालपुरा बाईपास ने एक रिपोर्ट दी थी। जिस में बताया गया था कि वह रिस्तेदारी मे विवाह कार्यक्रम में गए हुये थे पीछे से उनके घर के ताले तोडकर कर बदमाश घर मे रखी हुई ज्वलैरी व नगदी चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। रिपोर्ट होने के बाद पुलिस टीम ने क्राइम सीन को बारीकी से देखा, वहीं इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेजों की जांच की। फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान की। गठित टीम ने पूर्व में चालान शुदा अपराधियों से विस्तृत पूछताछ की। जिस पर टीम द्वारा मुखबीर खास द्वारा बताये गये स्थान उदय ग्रीन रेजीडेन्सी, निरोत्तमपुरा पुलिस थाना मुहाना में स्थित अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के आठवे फ्लोर पर स्थित फ्लैट नं. 838 पर दबीस दी गई। फ्लैट को चैक किया गया तो फ्लैट के हॉल में 6 जने बैठे नजर आये। जो आपस में बैठकर चोरी किये गये माल का बंटवारा कर रहे थे। जिनको मौके से सामान सहित पकड़ कर थाने पर लेकर आये जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की कई वारदात करना कबूल किया। जिस के बाद पुलिस ने विशाल बैरवा,पिंटु बैरवा और सन्नी को गिरफ्तार किया। सोने के आभूषणों की हुई बदमाशों से रिकवरी 1. एक मंगल सुत्र मय चैन 2. एक गले का सैट 3. एक जोडी कानों की 4. कानों की झुमकी 5. एक गले का पहनने का लॉकेट, जिसमें नीले रंग के स्टोन लगे हैं। 6. एक गले का पहनने का लॉकेट, जिसमें सफेद रंग के स्टोन तथा बीच में विक्टोरिया का सिक्का लगा हैं। 7. एक जोडी चुडिया। 8. एक रोज गोल्डन चैन 9. पांच अंगूठियां 10. एक नथ 11. एक पितर का छोटा माण्डलिया 12. एक सोने की बिन्दी 13. कान में पहनने के एक जोडी लोंग चाँदी के आभूषण की हुई रिकवरी 1. एक जय श्री श्याम लिखा कडा 2. दो छोटे छत्र 3. दस (10) जोडी चाँदी की पायजेब छोटी-बडी 4. आठ चाँदी की बिछिया 5. एक लटकन 6. पाँच-छ चाँदी के छोटे-छोटे टुकडे 7. तिरानवे (93) चाँदी के सिक्के 8. एक अन्य थैली में 20 चाँदी के सिक्के बड़े व चोकोर आकार के तीन चाँदी की डल्लियां तथा कुल 150 चाँदी के सिक्के, कुल 40,183/- रुपये नगद तथा एक-एक, दो-दो पाँच-पाँच तथा दस रुपये के सैकड़ो की संख्या में सिक्के मिले। इसके अलावा इनके पास एक हाथ की घडी जैन्टस ह्मती कम्पनी रंग सुनहरा तथा दो लेडिज हाथ में पहनने की घडी मिली 1. एक नकली पिस्टल 2. एक छोटा रामपुरी चाकू 3. एक इलेक्ट्रानिक काँटा 4. दो नकब सरिये ताला व आलमारी तोडने की 5. दो एलईडी सोनी कम्पनी की 6. एक लैपटॉप मय चार्जर 7. एक पावर बैंक 8. छह (06) मोबाइल फोन

Aug 6, 2025 - 23:14
 0
1 रुपए से लेकर सोना-चांदी चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार:सोना-चांदी,लैपटॉप,पिस्टल, मोबाइल, एक,दो,पांच के नोटों की गड्डी हुई रिकवर,चोरी कर करते थे शौक पूरा
जयपुर के शिप्रापथ थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से 40हजार रुपए नगद,15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात,सिक्के,लेपटॉप रिकवर किये हैं। गिरफ्तार तीनों बदमाश शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार तीनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि 5 जुलाई को पीड़िता सीता देवी (55) पत्नी कैलाश प्रसाद पांचाल निवासी प्लाट न. 62 सी जगन्नाथपूरी -2 त्रिवेणी नगर के पास गोपालपुरा बाईपास ने एक रिपोर्ट दी थी। जिस में बताया गया था कि वह रिस्तेदारी मे विवाह कार्यक्रम में गए हुये थे पीछे से उनके घर के ताले तोडकर कर बदमाश घर मे रखी हुई ज्वलैरी व नगदी चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। रिपोर्ट होने के बाद पुलिस टीम ने क्राइम सीन को बारीकी से देखा, वहीं इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेजों की जांच की। फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान की। गठित टीम ने पूर्व में चालान शुदा अपराधियों से विस्तृत पूछताछ की। जिस पर टीम द्वारा मुखबीर खास द्वारा बताये गये स्थान उदय ग्रीन रेजीडेन्सी, निरोत्तमपुरा पुलिस थाना मुहाना में स्थित अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के आठवे फ्लोर पर स्थित फ्लैट नं. 838 पर दबीस दी गई। फ्लैट को चैक किया गया तो फ्लैट के हॉल में 6 जने बैठे नजर आये। जो आपस में बैठकर चोरी किये गये माल का बंटवारा कर रहे थे। जिनको मौके से सामान सहित पकड़ कर थाने पर लेकर आये जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की कई वारदात करना कबूल किया। जिस के बाद पुलिस ने विशाल बैरवा,पिंटु बैरवा और सन्नी को गिरफ्तार किया। सोने के आभूषणों की हुई बदमाशों से रिकवरी 1. एक मंगल सुत्र मय चैन 2. एक गले का सैट 3. एक जोडी कानों की 4. कानों की झुमकी 5. एक गले का पहनने का लॉकेट, जिसमें नीले रंग के स्टोन लगे हैं। 6. एक गले का पहनने का लॉकेट, जिसमें सफेद रंग के स्टोन तथा बीच में विक्टोरिया का सिक्का लगा हैं। 7. एक जोडी चुडिया। 8. एक रोज गोल्डन चैन 9. पांच अंगूठियां 10. एक नथ 11. एक पितर का छोटा माण्डलिया 12. एक सोने की बिन्दी 13. कान में पहनने के एक जोडी लोंग चाँदी के आभूषण की हुई रिकवरी 1. एक जय श्री श्याम लिखा कडा 2. दो छोटे छत्र 3. दस (10) जोडी चाँदी की पायजेब छोटी-बडी 4. आठ चाँदी की बिछिया 5. एक लटकन 6. पाँच-छ चाँदी के छोटे-छोटे टुकडे 7. तिरानवे (93) चाँदी के सिक्के 8. एक अन्य थैली में 20 चाँदी के सिक्के बड़े व चोकोर आकार के तीन चाँदी की डल्लियां तथा कुल 150 चाँदी के सिक्के, कुल 40,183/- रुपये नगद तथा एक-एक, दो-दो पाँच-पाँच तथा दस रुपये के सैकड़ो की संख्या में सिक्के मिले। इसके अलावा इनके पास एक हाथ की घडी जैन्टस ह्मती कम्पनी रंग सुनहरा तथा दो लेडिज हाथ में पहनने की घडी मिली 1. एक नकली पिस्टल 2. एक छोटा रामपुरी चाकू 3. एक इलेक्ट्रानिक काँटा 4. दो नकब सरिये ताला व आलमारी तोडने की 5. दो एलईडी सोनी कम्पनी की 6. एक लैपटॉप मय चार्जर 7. एक पावर बैंक 8. छह (06) मोबाइल फोन