चाकू मारकर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार:मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे लूटे थे, पहले से कई मामलों में था फरार
प्रतापगढ़ पुलिस ने चाकू से हमला कर लूटपाट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ताराचंद (25) मेघपुरा, थाना छोटीसादड़ी का रहने वाला है। उस पर थाना धोलापानी में मामला दर्ज था। घटना 2 अगस्त 2025 को हुई थी। पीड़ित शिवलाल उर्फ देवीलाल मीणा, जो चंगेरा गांव नीमच के पास काम करता है, अपने पिता के बुलावे पर स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। बरोल घाटा जंगल से बारा बावड़ी के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोका और झपटा मारकर उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल छीनकर प्रतापगढ़ की ओर भाग गया। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए। इन साक्ष्यों के आधार पर आरोपी ताराचंद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी लूट, डकैती और चोरी का आदी अपराधी है। इसके खिलाफ पहले भी बड़ीसादड़ी और अन्य थानों में लूट-डकैती के मामले दर्ज हैं और यह फरार चल रहा था।
