प्रोफेसर गौड़ को गोवा में मिला धनवंतरि सम्मान:5 लाख रुपए की राशि से किया सम्मानित, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के पूर्व कुलपति और आयुर्वेद जगत के प्रोफेसर बनवारी लाल गौड़ को हाल ही गोवा में हुए दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर धनवंतरी अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सम्मान के तहत उन्हें 5 लाख रुपए की धनराशि, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र दिया गया। इस दौरान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में विशेष सम्मान और अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें संस्थान के विभिन्न वर्ग के छात्र और शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर वैद्य बनवारी लाल गौड़ ने इस सम्मान को संपूर्ण आयुर्वेद समुदाय का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार उनके जीवन के कार्यों को सार्थकता प्रदान करता है, उन्होंने विद्यार्थियों को आयुर्वेद के गहन अध्ययन और शोध की ओर प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. चंदन सिंह, डॉक्टर अरुण त्यागी, प्रो. मनोज कुमार शर्मा, प्रो. गोविन्द गुप्ता, डॉ. गोविन्द सहाय अवस्थी सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दिनेश चंद शर्मा ने किया।

Oct 7, 2025 - 16:48
 0
प्रोफेसर गौड़ को गोवा में मिला धनवंतरि सम्मान:5 लाख रुपए की राशि से किया सम्मानित, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के पूर्व कुलपति और आयुर्वेद जगत के प्रोफेसर बनवारी लाल गौड़ को हाल ही गोवा में हुए दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर धनवंतरी अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सम्मान के तहत उन्हें 5 लाख रुपए की धनराशि, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र दिया गया। इस दौरान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में विशेष सम्मान और अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें संस्थान के विभिन्न वर्ग के छात्र और शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर वैद्य बनवारी लाल गौड़ ने इस सम्मान को संपूर्ण आयुर्वेद समुदाय का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार उनके जीवन के कार्यों को सार्थकता प्रदान करता है, उन्होंने विद्यार्थियों को आयुर्वेद के गहन अध्ययन और शोध की ओर प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. चंदन सिंह, डॉक्टर अरुण त्यागी, प्रो. मनोज कुमार शर्मा, प्रो. गोविन्द गुप्ता, डॉ. गोविन्द सहाय अवस्थी सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दिनेश चंद शर्मा ने किया।