कोटपूतली में रामलीला कमेटी का किया सम्मान:माला पहनाकर मोमेंटो भेंट किया, बीजेपी जिला प्रवक्ता रहे मौजूद
कोटपूतली में मदन लाल शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से चल रही राम विहार रामलीला कमेटी ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। दशहरा के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। राम विहार रामलीला का शुभारंभ शक्ति रिसॉर्ट बहरोड के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने किया था। कमेटी द्वारा सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आमंत्रित कर मंच पर सम्मानित करने की परंपरा रही है। इसी कड़ी में, राम विहार रामलीला कमेटी ने भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश शर्मा को माला पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उनके साथ पूर्व निगम पार्षद शंभू शर्मा, संजय मखीजा, विकास तोमर, रणवीर कसाना, नवल मेहता और डॉक्टर विपिन चौहान सहित अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।
