सोनपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा:दो नेताओं के समर्थक भिड़े, धक्का-मुक्की और कुर्सियां चलीं; मंत्री ने संभाले हालात
सारण के सोनपुर में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इंडिया के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हंगामा मच गया। गंगाजल स्थित उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता जुटे थे। इसी बीच भाजपा नेता पंकज सिंह और पूर्व विधायक विनय सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। जानकारी के मुताबिक, टिकट की दावेदारी को लेकर दोनों गुटों के बीच बहस छिड़ी, जो धीरे-धीरे धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। कुछ देर के लिए सम्मेलन स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मंत्री ने माइक से की शांति की अपील मौके पर मौजूद अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। इसी दौरान राज्य सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने मंच से माइक पर घोषणा कर समर्थकों से संयम बरतने की अपील की। मंत्री की अपील के बाद धीरे-धीरे माहौल शांत हुआ और सम्मेलन का क्रम दोबारा शुरू हो सका। टिकट को लेकर पुराना विवाद स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोनपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी को लेकर पंकज सिंह और विनय सिंह के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। इसी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण समर्थकों के बीच टकराव हुआ। हालांकि भाजपा नेताओं ने इसे कार्यकर्ताओं के बीच हुई साधारण गलतफहमी बताया और मामले को तूल न देने की बात कही। सम्मेलन के दौरान हुई इस अप्रिय घटना के बावजूद कार्यक्रम अंत तक चला। मंच पर मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहकर एनडीए इंडिया गठबंधन को मजबूत करने और अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया।
