सृष्टि ग्रुप के कलाकार पहुंचे भवानी शंकर शर्मा के स्टूडियो:कलाकृतियों के पीछे छिपी कहानियों को किया साझा, युवा कलाकारों के लिए बने प्रेरणा
सृष्टि आर्ट समूह की ओर से वरिष्ठ कलाकारों के स्टूडियो विजिट श्रृंखला के अंतर्गत इस बार राजस्थान ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. भवानी शंकर शर्मा के स्टूडियो और कला दीर्घा का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर समूह के कलाकारों ने प्रो. शर्मा का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। प्रो. शर्मा ने आत्मीय स्वागत करते हुए कलाकारों को अपनी कला दीर्घा और स्टूडियो का अवलोकन करवाया। समूह के अध्यक्ष डॉ. नाथु लाल वर्मा ने बताया कि इस संवाद की कड़ी में प्रो. शर्मा ने अपनी कला यात्रा के विशेष अनुभव, रोचक किस्से और कलाकृतियों के पीछे छिपी कहानियों को साझा किया। कलाकारों ने उनके चित्रों में झलकती राजस्थानी ग्रामीण संस्कृति, ग्राफिक आर्ट, जलरंग में लैंडस्केप्स, मोर श्रृंखला और मेटल स्क्रैप से बनी इंस्टॉलेशन कलाकृतियों को नजदीक से देखा और उनकी सृजन यात्रा से गहरी प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में सचिव डॉ. जे.पी. मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी कलाकारों ने इस प्रेरणादायी अनुभव के लिए आभार व्यक्त किया।
