शाहरुख खान से मिले जयपुर के चार फैंस:जयपुर चैप्टर के जरिए जोड़ रहे राजस्थान का फैन नेटवर्क

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने देशभर के अपने फैंस से मुलाकात की। इस दौरान जयपुर के चार फैंस को भी आमंत्रित किया गया। मुंबई में आयोजित एसआरके डे इवेंट में जयपुर के प्रियांशु शर्मा, तुषार, अपेक्षा और शिवम ने हिस्सा लिया। इनमें से प्रियांशु शर्मा एसआरके यूनिवर्स फैन क्लब के जयपुर चैप्टर का संचालन करते हैं। राजस्थान के फैंस को सक्रिय रूप से इस क्लब से जोड़ रहे हैं। जयपुर चैप्टर के सदस्यों को इस बार शाहरुख खान ने खुद स्पेशल इनविटेशन देकर बुलाया और उनसे पर्सनली मुलाकात की। प्रियांशु ने बताया- हम शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। जयपुर चैप्टर के सदस्य अब लगातार बढ़ रहे हैं। हम शाहरुख की हर एक्टिविटी को सेलिब्रेट करते हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ के लिए हम पहले से ही तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने बताया- क्लब की कोशिश रहती है कि शाहरुख खान के खास मौकों पर उनकी पुरानी फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की जाए और नई फिल्मों के रिलीज दिन पहले शो के लिए पूरा सिनेमा हॉल एडवांस में बुक कर लिया जाए। प्रियांशु ने बताया- बर्थडे पर हुए इस इवेंट में शाहरुख खान ने अपनी लाइफ जर्नी और अनुभव साझा किए, जिसने सभी को बेहद प्रेरित किया। जिस तरह उन्होंने अपने करियर और परिवार को संभाला है, वह हमारे लिए एक मोटिवेशन से कम नहीं है। इस खास मौके ने जयपुर के फैंस के लिए यादगार लम्हे छोड़ दिए। जहां उनके पसंदीदा सितारे से मुलाकात ने फैंडम को और मजबूत कर दिया।

Nov 6, 2025 - 11:49
 0
शाहरुख खान से मिले जयपुर के चार फैंस:जयपुर चैप्टर के जरिए जोड़ रहे राजस्थान का फैन नेटवर्क
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने देशभर के अपने फैंस से मुलाकात की। इस दौरान जयपुर के चार फैंस को भी आमंत्रित किया गया। मुंबई में आयोजित एसआरके डे इवेंट में जयपुर के प्रियांशु शर्मा, तुषार, अपेक्षा और शिवम ने हिस्सा लिया। इनमें से प्रियांशु शर्मा एसआरके यूनिवर्स फैन क्लब के जयपुर चैप्टर का संचालन करते हैं। राजस्थान के फैंस को सक्रिय रूप से इस क्लब से जोड़ रहे हैं। जयपुर चैप्टर के सदस्यों को इस बार शाहरुख खान ने खुद स्पेशल इनविटेशन देकर बुलाया और उनसे पर्सनली मुलाकात की। प्रियांशु ने बताया- हम शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। जयपुर चैप्टर के सदस्य अब लगातार बढ़ रहे हैं। हम शाहरुख की हर एक्टिविटी को सेलिब्रेट करते हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ के लिए हम पहले से ही तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने बताया- क्लब की कोशिश रहती है कि शाहरुख खान के खास मौकों पर उनकी पुरानी फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की जाए और नई फिल्मों के रिलीज दिन पहले शो के लिए पूरा सिनेमा हॉल एडवांस में बुक कर लिया जाए। प्रियांशु ने बताया- बर्थडे पर हुए इस इवेंट में शाहरुख खान ने अपनी लाइफ जर्नी और अनुभव साझा किए, जिसने सभी को बेहद प्रेरित किया। जिस तरह उन्होंने अपने करियर और परिवार को संभाला है, वह हमारे लिए एक मोटिवेशन से कम नहीं है। इस खास मौके ने जयपुर के फैंस के लिए यादगार लम्हे छोड़ दिए। जहां उनके पसंदीदा सितारे से मुलाकात ने फैंडम को और मजबूत कर दिया।