आतंकियों ने फरीदाबाद से खरीदी दिल्ली ब्लास्ट वाली i20 कार:OLX से डील, पुलवामा का आधार-पैन कार्ड; RC बनाने से पहले धमाका किया

दिल्ली में लाल किले के पास गुरुग्राम नंबर की i20 कार (HR26-CE-7674) में ब्लास्ट हुआ, उसे फरीदाबाद से खरीदा गया था। आतंकियों ने OLX के जरिए इसका सौदा किया था। जिसके बाद फरीदाबाद पहुंचकर वह कार ले गए। इसकी पुष्टि फरीदाबाद के रॉयल कार जोन के मालिक अमित पटेल ने की। उन्होंने कार बेचने से लेकर पुलिस जांच तक की पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि कार खरीदने के लिए जो ID दी गई, उनमें पता पुलवामा का था। कार खरीदार आमिर रशीद के साथ एक और व्यक्ति था, उसका नाम उन्हें पता नहीं था। उन्होंने ये भी कहा कि कार नाम कराने के लिए दिए समय से पहले ही उसमें ब्लास्ट कर दिया गया। इस दावे से अब कार का मालिक सलमान के दावे पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जिसने यह कार स्पीनी को बेचने की बात कही थी लेकिन यह OLX के जरिए डीलर ने बेची। आतंकियों की कार खरीद को लेकर कार डीलर ने क्या बताया ब्लास्ट के बाद कार की जांच में क्या-क्या हुआ...

Nov 12, 2025 - 19:26
 0
आतंकियों ने फरीदाबाद से खरीदी दिल्ली ब्लास्ट वाली i20 कार:OLX से डील, पुलवामा का आधार-पैन कार्ड; RC बनाने से पहले धमाका किया
दिल्ली में लाल किले के पास गुरुग्राम नंबर की i20 कार (HR26-CE-7674) में ब्लास्ट हुआ, उसे फरीदाबाद से खरीदा गया था। आतंकियों ने OLX के जरिए इसका सौदा किया था। जिसके बाद फरीदाबाद पहुंचकर वह कार ले गए। इसकी पुष्टि फरीदाबाद के रॉयल कार जोन के मालिक अमित पटेल ने की। उन्होंने कार बेचने से लेकर पुलिस जांच तक की पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि कार खरीदने के लिए जो ID दी गई, उनमें पता पुलवामा का था। कार खरीदार आमिर रशीद के साथ एक और व्यक्ति था, उसका नाम उन्हें पता नहीं था। उन्होंने ये भी कहा कि कार नाम कराने के लिए दिए समय से पहले ही उसमें ब्लास्ट कर दिया गया। इस दावे से अब कार का मालिक सलमान के दावे पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जिसने यह कार स्पीनी को बेचने की बात कही थी लेकिन यह OLX के जरिए डीलर ने बेची। आतंकियों की कार खरीद को लेकर कार डीलर ने क्या बताया ब्लास्ट के बाद कार की जांच में क्या-क्या हुआ...