यशोदा बेन पहुंची बिजौलिया,शिव मंदिर के दर्शन किए:अखिल भारतीय तेली महासभा ने किया स्वागत, दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में लेंगी हिस्सा

पीएम मोदी की पत्नी यशोदा बेन शनिवार दो दिवसीय दौरे पर बिजौलिया पहुंची। उनके आगमन पर समाजजनों और अखिल भारतीय तेली महासभा के पदाधिकारियों ने पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया। रविवार सुबह यशोदा बेन ने बिजौलिया के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदाकिनी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए और शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान उन्होंने देश में शांति, समृद्धि और समाज की उन्नति की कामना की। यशोदा बेन का यह दौरा बिजौलिया में हो रहे अखिल भारतीय तेली महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने को लेकर है। अधिवेशन में समाज की एकता, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान जैसे मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिव चंद्रवाल और प्रतिनिधि मंडल ने यशोदा बेन की अगुवानी की। अधिवेशन स्थल पर देशभर से आए विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि और समाजजन मौजूद हैं। स्थानीय प्रतिनिधि दीपक राठौर ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को मंदाकिनी मंदिर से मुख्य बाजार तक भव्य जल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाजजन शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर में रिद्धि सिद्धि मैरिज गार्डन में अतिथि सम्मान समारोह, वक्ताओं के उद्बोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से पहुंचे प्रबुद्धजनों का उद्बोधन होगा और समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। बिजौलिया में इस आयोजन को लेकर समाजजनों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

Oct 12, 2025 - 09:27
 0
यशोदा बेन पहुंची बिजौलिया,शिव मंदिर के दर्शन किए:अखिल भारतीय तेली महासभा ने किया स्वागत, दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में लेंगी हिस्सा
पीएम मोदी की पत्नी यशोदा बेन शनिवार दो दिवसीय दौरे पर बिजौलिया पहुंची। उनके आगमन पर समाजजनों और अखिल भारतीय तेली महासभा के पदाधिकारियों ने पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया। रविवार सुबह यशोदा बेन ने बिजौलिया के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदाकिनी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए और शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान उन्होंने देश में शांति, समृद्धि और समाज की उन्नति की कामना की। यशोदा बेन का यह दौरा बिजौलिया में हो रहे अखिल भारतीय तेली महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने को लेकर है। अधिवेशन में समाज की एकता, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान जैसे मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिव चंद्रवाल और प्रतिनिधि मंडल ने यशोदा बेन की अगुवानी की। अधिवेशन स्थल पर देशभर से आए विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि और समाजजन मौजूद हैं। स्थानीय प्रतिनिधि दीपक राठौर ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को मंदाकिनी मंदिर से मुख्य बाजार तक भव्य जल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाजजन शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर में रिद्धि सिद्धि मैरिज गार्डन में अतिथि सम्मान समारोह, वक्ताओं के उद्बोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से पहुंचे प्रबुद्धजनों का उद्बोधन होगा और समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। बिजौलिया में इस आयोजन को लेकर समाजजनों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।