दिल्ली ब्लास्ट, 200 पावरफुल IED बनाने की थी तैयारी:एक साथ कई धमाके, फायरिंग से करना था कत्लेआम; गुरुग्राम में मुंबई अटैक जैसा सुरक्षा प्लान बना
दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम हुए ब्लास्ट में गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हरियाणा पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल ने 200 से ज्यादा पावरफुल IED तैयार करनी थी। इसीलिए 2900kg विस्फोटक के साथ टाइमर व बम बनाने वाली अन्य चीजें लाई गईं थी। यह भी पता चला है कि यह आतंकी मुंबई में 26/11 हमले की तर्ज पर बड़े धमाकों की प्लानिंग में थे। जिसमें एक साथ कई शहरों में सिर्फ धमाके ही नहीं करने थे बल्कि AK-56 व AK-47 जैसी राइफल से पब्लिक प्लेस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर लोगों का कत्लेआम करना था। यही नहीं, इन्होंने हाईप्रोफाइल टारगेट्स के साथ अस्पतालों को भी निशाना बनाना था ताकि धमाके और फायरिंग की सूरत में एकदम से मेडिकल मदद न मिल सके। इससे मैक्सिमम केजुअल्टी होगी। इस खुलासे के बाद गुरुग्राम पुलिस ने मुंबई हमले जैसी सिक्योरिटी SOP तैयार कर ली है। जिसके जरिए भीड़भाड़ वाली जगहों से लेकर अस्पतालों तक की निगरानी भी बढ़ाई गई है। पुलिस जांच में हुए खुलासे पढ़िए... DSP हेडक्वार्टर ने बताईं अहम बातें इस टेरेरिस्ट मॉड्यूल के गुरुग्राम कनेक्शन से संबंधित ऑपरेशन की इन्वेस्टिगेशन को गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट के DCP (हेडक्वार्टर) डॉ. अर्पित जैन लीड कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस मिलकर काम कर रही है। हम दिल्ली पुलिस और सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों के साथ को-ऑर्डिनेशन कर रहे हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को सेफ रखने के लिए बाकायदा SOP तैयार की गई है। ----------- ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली ब्लास्ट से पहले हरियाणा नंबर कार का VIDEO:फरीदाबाद से जाती दिखी; गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने का भी CCTV आया दिल्ली में ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई हरियाणा नंबर की कार का एक नया वीडियो सामने आया है। 10 नवंबर को ब्लास्ट वाले दिन सुबह 8 बजकर 3 मिनट पर i-20 कार बदरपुर बॉर्डर पर स्थित टोल से फरीदाबाद से दिल्ली की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि इस कार में डॉ. मोहम्मद उमर नबी सवार था। पढ़ें पूरी खबर...



