मुरादाबाद दयानन्द कॉलेज ने जीती महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता:अंतरमहाविद्यालयी मुकाबले में चंदौसी को 3-1 से हराया
मुरादाबाद के दयानन्द आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालयी महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दयानन्द कॉलेज की टीम ने एस.एम. कॉलेज चंदौसी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता प्राचार्या प्रो. सीमा रानी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला दयानन्द आर्य कन्या डिग्री कॉलेज मुरादाबाद और एस.एम. कॉलेज चंदौसी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दयानन्द कॉलेज की टीम ने चंदौसी को 3-1 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। टीम की खिलाड़ी कुमारी श्रीका अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल में विजय दिलाई। ट्रायल मैच में हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद से कुमारी राधिका दिवाकर और गोकुलदास गर्ल्स कॉलेज से कुमारी मनतशा ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर उमाकांत गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि संतोष रानी गुप्ता रहीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा टेबल टेनिस की सर्विस कर किया गया। यूनिवर्सिटी ऑब्जर्वर के रूप में डॉ. मनीष भट्ट एवं एक्सपर्ट श्री रफीक हुसैन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में आयोजक सचिव डॉ. नीतू सिंह, अनीता फर्स्वाण, प्रो. संतोष सिंह और डॉ. कंचन सिंह का विशेष योगदान रहा। डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव योगेन्द्र गौतम ऑफिसियल के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रो. दीप कुमार श्रीवास्तव, चंद्रजीत कुमार यादव, शिवानी आदि टीम मैनेजर के रूप में उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त प्रो. रीना मित्तल, प्रो. अर्चना राठौर, प्रो. मनी बंसल, प्रो. कंचन सिंह, प्रो. सुजाता कुमारी सहित कॉलेज की सभी प्रवक्ता भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन विजेता टीम को सम्मानित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में उत्सव और उल्लास का वातावरण रहा।
मुरादाबाद के दयानन्द आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालयी महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दयानन्द कॉलेज की टीम ने एस.एम. कॉलेज चंदौसी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता प्राचार्या प्रो. सीमा रानी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला दयानन्द आर्य कन्या डिग्री कॉलेज मुरादाबाद और एस.एम. कॉलेज चंदौसी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दयानन्द कॉलेज की टीम ने चंदौसी को 3-1 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। टीम की खिलाड़ी कुमारी श्रीका अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल में विजय दिलाई। ट्रायल मैच में हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद से कुमारी राधिका दिवाकर और गोकुलदास गर्ल्स कॉलेज से कुमारी मनतशा ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर उमाकांत गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि संतोष रानी गुप्ता रहीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा टेबल टेनिस की सर्विस कर किया गया। यूनिवर्सिटी ऑब्जर्वर के रूप में डॉ. मनीष भट्ट एवं एक्सपर्ट श्री रफीक हुसैन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में आयोजक सचिव डॉ. नीतू सिंह, अनीता फर्स्वाण, प्रो. संतोष सिंह और डॉ. कंचन सिंह का विशेष योगदान रहा। डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव योगेन्द्र गौतम ऑफिसियल के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रो. दीप कुमार श्रीवास्तव, चंद्रजीत कुमार यादव, शिवानी आदि टीम मैनेजर के रूप में उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त प्रो. रीना मित्तल, प्रो. अर्चना राठौर, प्रो. मनी बंसल, प्रो. कंचन सिंह, प्रो. सुजाता कुमारी सहित कॉलेज की सभी प्रवक्ता भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन विजेता टीम को सम्मानित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में उत्सव और उल्लास का वातावरण रहा।