टोंक में सिंगल यूज प्लास्टिक और अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई:नगर परिषद परिषद ने टेबल, कुर्सियां जब्त की; दुकानदार गुहार लगाते रहे
टोंक शहर में अब सिंगल यूज प्लास्टिक और अस्थाई अतिक्रमण पर सख्ती शुरू हो गई है। नगर परिषद टोंक की टीम ने बुधवार को मुख्य बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। कई दुकानों से भारी मात्रा में प्लास्टिक थैलियां जब्त की गईं। इसको लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जब्त न करने की गुहार लगाते नजर आए नगर परिषद की विशेष टीम ने बुधवार को मुख्य बाजार, सब्जी मंडी समेत अन्य जगह सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अभियान शुरू किया। पुलिस के साथ नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची तो कई दुकानदारों ने अपनी प्लास्टिक थैलियां छिपाने की कोशिश की, लेकिन परिषद कर्मचारियों ने सैकड़ों थैलियां जब्त की। इस दौरान कई दुकानदारों ने ये प्लास्टिक की थैलियां जब्त नहीं करने की गुहार लगाते नजर आए। बोले- प्लास्टिक का उपयोग बंद करें कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार प्लास्टिक थैली मिली तो भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि सरकार द्वारा लगाए गए प्लास्टिक प्रतिबंध का पालन कराना हमारी जिम्मेदारी है। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ टोंक के लिए यह कदम आवश्यक है। सभी व्यापारियों से अपील है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई के साथ साथ अस्थाई अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गई। कई दुकानों के सामने से टेबल्स कुर्सियां आदि सा जब्त किए गए।



