हिसार में नाबालिग समेत 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:पुरानी रंजिश में मारी थी गोली; कोर्ट ने 10 दिनों के रिमांड पर भेजा

हिसार पुलिस ने सुंदर नगर निवासी राजेश की गोली मारकर की गई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोथ खुर्द निवासी अमित उर्फ धोला और कापड़ो निवासी सोनू उर्फ सरपंच को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि 6 अक्टूबर की शाम थाना शहर हिसार पुलिस को सुंदर नगर क्षेत्र में गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को गली में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान सुंदर नगर निवासी राजेश के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा गया। मृतक के छोटे भाई संतू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम को उन्हें एक महिला का फोन आया था, जिसने राजेश को गोली मारे जाने की जानकारी दी। अस्पताल पहुंचने पर संतू ने शव की पहचान की और रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने संतू के बयान पर थाना शहर हिसार में 7 अक्टूबर को अभियोग संख्या 537, धारा 103, 3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुरानी रंजिश के चलते की हत्या पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अमित उर्फ धोला और राजेश के बीच पारिवारिक रिश्तेदारी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते अमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजेश की रेकी की और योजनाबद्ध तरीके से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों मुख्य आरोपियों को अदालत में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब वारदात में प्रयुक्त हथियार, वाहन और अन्य साक्ष्य बरामद करने में जुटी है।

Nov 12, 2025 - 19:26
 0
हिसार में नाबालिग समेत 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:पुरानी रंजिश में मारी थी गोली; कोर्ट ने 10 दिनों के रिमांड पर भेजा
हिसार पुलिस ने सुंदर नगर निवासी राजेश की गोली मारकर की गई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोथ खुर्द निवासी अमित उर्फ धोला और कापड़ो निवासी सोनू उर्फ सरपंच को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि 6 अक्टूबर की शाम थाना शहर हिसार पुलिस को सुंदर नगर क्षेत्र में गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को गली में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान सुंदर नगर निवासी राजेश के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा गया। मृतक के छोटे भाई संतू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम को उन्हें एक महिला का फोन आया था, जिसने राजेश को गोली मारे जाने की जानकारी दी। अस्पताल पहुंचने पर संतू ने शव की पहचान की और रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने संतू के बयान पर थाना शहर हिसार में 7 अक्टूबर को अभियोग संख्या 537, धारा 103, 3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुरानी रंजिश के चलते की हत्या पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अमित उर्फ धोला और राजेश के बीच पारिवारिक रिश्तेदारी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते अमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजेश की रेकी की और योजनाबद्ध तरीके से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों मुख्य आरोपियों को अदालत में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब वारदात में प्रयुक्त हथियार, वाहन और अन्य साक्ष्य बरामद करने में जुटी है।