भास्कर अपडेट्स:शिवसेना-NCP चुनाव चिन्ह विवाद, सुप्रीम कोर्ट में दोनों मामलों पर 21 जनवरी को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चुनाव चिन्ह विवादों की अंतिम सुनवाई की तारीख 21 जनवरी 2026 तय की है। दोनों मामलों को एक साथ सुना जाएगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि जरूरत पड़ने पर 22 जनवरी को भी सुनवाई की जा सकती है। शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपनी याचिका में चुनाव आयोग के फरवरी 2023 के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना माना गया और उन्हें ‘धनुष-बाण’ का चुनाव चिन्ह दिया गया। उद्धव ठाकरे गुट का कहना है कि चुनाव आयोग ने पार्टी के संगठन में कौन ज्यादा मजबूत है, यह देखने के बजाय सिर्फ विधायकों की संख्या को महत्व दिया। इसी तरह, एनसीपी (शरद पवार गुट) ने भी फरवरी 2024 में चुनाव आयोग के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें अजित पवार गुट को असली एनसीपी माना गया और उन्हें ‘घड़ी’ का चुनाव चिन्ह दिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है कि दोनों मामलों की सुनवाई एक साथ की जाएगी। आज की अन्य बड़ी खबरें... बंगाल के मुर्शिदाबाद में गैस सिलेंडर विस्फोट में बच्ची की मौत, अन्य 6 लोग घायल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को एक घर में खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। विस्फोट दोपहर लगभग 1:40 बजे कांदी थाना क्षेत्र के रमेश्वरपुर गांव में स्थित एक घर में हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। सभी घायल उसी घर में रहते थे। मुंबई के पवई इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर मुंबई के पवई इलाके में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर हालत में है। घटना राज ग्रैंड डोई बिल्डिंग में बुधवार सुबह हुई। करीब 10.42 बजे फायर ब्रिगेड को कॉल मिला था। पुलिस ने बताया कि है कि मामले की जांच की जा रही है। त्रिपुरा के कैलाशाहर शहर में डेंगू के 46 नए मामले सामने आए, 13 अस्पतालों में भर्ती त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कैलाशाहर कस्बे से डेंगू के 46 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि 46 में से 13 मरीजों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बाकी घर पर ही इलाज ले रहे हैं। कैलाशाहर उप-मंडल अस्पताल के डॉ. रोहन पॉल ने कहा कि कैलाशाहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों को घबराने की जरूरी नहीं है। लेकिन, बुखार या अन्य लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चेकअप करवाएं। भाजपा ने BMC चुनाव से पहले मुंबई में 4 नए महासचिव नियुक्त किए भाजपा ने आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों से पहले संगठन में फेरबदल किया है। भाजपा ने अपनी मुंबई यूनिटट में चार नए महासचिव नियुक्त किए हैं। राजेश शिरवाडकर, गणेश खापरकर, आचार्य पवन त्रिपाठी और श्वेता पारुलेकर को मुंबई भाजपा के महासचिव के रूप में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। तमिलनाडु चुनाव 2026 में कमल हासन की पार्टी ने कॉमन सिंबल की मांग की अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) ने 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कॉमन इलेक्शन सिंबल की मांग की है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग को आवेदन सौंपा, जिसमें 10 पसंदीदा सिंबल की सूची दी गई है। MNM, तमिलनाडु की सत्ताधारी DMK की सहयोगी है। 2021 विधानसभा चुनाव में पार्टी को टॉर्च (बैटरी) का चुनाव चिन्ह मिला था। पार्टी का कहना है कि एक समान सिंबल मिलने से उम्मीदवारों की पहचान और प्रचार आसान होगा। तमिलनाडु में पुलिस की गाड़ी से टक्कर, पति-पत्नी और 2 साल के बेटे की मौत तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में मंगलवार को पुलिस की गाड़ी से टक्कर के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार अपने एक रिश्तेदार को अनंजियुर से लेने के बाद अपने गांव लौट रहा था, तभी सक्कुडी के पास पुलिस की गाड़ी ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान प्रसाद (25 साल), उनकी पत्नी सत्या (20 साल) और दो साल के बेटे अश्विन के रूप में हुई है। टक्कर होने से प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। रिश्तेदार सोनई एस्वरी घायल हैं और मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में भर्ती है। दिल्ली के नरेला में तेज रफ्तार SUV ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी, 4 लोग घायल दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार SUV ने स्कूटी और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, घायलों की पहचान सोनक (20), अनु (50), मोहिम (75) और मोहम्मद आशिक (42) के रूप में हुई है। सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद SUV चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे के समय गाड़ी की स्पीड कितनी थी और लापरवाही से ड्राइविंग की गई थी या नहीं। मुंबई में 15 करोड़ का सोना जब्त, DRI ने 11 तस्करों को गिरफ्तार किया मुंबई में DRI ने कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का पकड़ लिया है। टीम ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11.88 किलो सोना ( ₹15 करोड़) और 8.77 किलो चांदी ( ₹13.77 लाख) बरामद की है। तस्कर कलबादेवी और मझगांव के ठिकानों पर अंडाकार कैप्सूल में लाए गए सोने को पिघलाकर बाजार में बेचते थे। बरामद चांदी को सोने की बिक्री की कमाई बताया गया है। मामले में करीब ₹5.27 करोड़ के शुल्क की चोरी हुई है। DRI विदेशी कड़ी और हवाला नेटवर्क की जांच कर रही है। दिल्ली में इस साल पहली बार हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, ग्रैप-3 लागू दिल्ली में इस साल पहली बार हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, मंगलवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 428 रहा। इसके बाद केंद्र सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के स्टेज-3 के तहत सख्त पाबंदियां लागू

Nov 12, 2025 - 19:26
 0
भास्कर अपडेट्स:शिवसेना-NCP चुनाव चिन्ह विवाद, सुप्रीम कोर्ट में दोनों मामलों पर 21 जनवरी को सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चुनाव चिन्ह विवादों की अंतिम सुनवाई की तारीख 21 जनवरी 2026 तय की है। दोनों मामलों को एक साथ सुना जाएगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि जरूरत पड़ने पर 22 जनवरी को भी सुनवाई की जा सकती है। शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपनी याचिका में चुनाव आयोग के फरवरी 2023 के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना माना गया और उन्हें ‘धनुष-बाण’ का चुनाव चिन्ह दिया गया। उद्धव ठाकरे गुट का कहना है कि चुनाव आयोग ने पार्टी के संगठन में कौन ज्यादा मजबूत है, यह देखने के बजाय सिर्फ विधायकों की संख्या को महत्व दिया। इसी तरह, एनसीपी (शरद पवार गुट) ने भी फरवरी 2024 में चुनाव आयोग के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें अजित पवार गुट को असली एनसीपी माना गया और उन्हें ‘घड़ी’ का चुनाव चिन्ह दिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है कि दोनों मामलों की सुनवाई एक साथ की जाएगी। आज की अन्य बड़ी खबरें... बंगाल के मुर्शिदाबाद में गैस सिलेंडर विस्फोट में बच्ची की मौत, अन्य 6 लोग घायल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को एक घर में खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। विस्फोट दोपहर लगभग 1:40 बजे कांदी थाना क्षेत्र के रमेश्वरपुर गांव में स्थित एक घर में हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। सभी घायल उसी घर में रहते थे। मुंबई के पवई इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर मुंबई के पवई इलाके में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर हालत में है। घटना राज ग्रैंड डोई बिल्डिंग में बुधवार सुबह हुई। करीब 10.42 बजे फायर ब्रिगेड को कॉल मिला था। पुलिस ने बताया कि है कि मामले की जांच की जा रही है। त्रिपुरा के कैलाशाहर शहर में डेंगू के 46 नए मामले सामने आए, 13 अस्पतालों में भर्ती त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कैलाशाहर कस्बे से डेंगू के 46 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि 46 में से 13 मरीजों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बाकी घर पर ही इलाज ले रहे हैं। कैलाशाहर उप-मंडल अस्पताल के डॉ. रोहन पॉल ने कहा कि कैलाशाहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों को घबराने की जरूरी नहीं है। लेकिन, बुखार या अन्य लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चेकअप करवाएं। भाजपा ने BMC चुनाव से पहले मुंबई में 4 नए महासचिव नियुक्त किए भाजपा ने आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों से पहले संगठन में फेरबदल किया है। भाजपा ने अपनी मुंबई यूनिटट में चार नए महासचिव नियुक्त किए हैं। राजेश शिरवाडकर, गणेश खापरकर, आचार्य पवन त्रिपाठी और श्वेता पारुलेकर को मुंबई भाजपा के महासचिव के रूप में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। तमिलनाडु चुनाव 2026 में कमल हासन की पार्टी ने कॉमन सिंबल की मांग की अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) ने 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कॉमन इलेक्शन सिंबल की मांग की है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग को आवेदन सौंपा, जिसमें 10 पसंदीदा सिंबल की सूची दी गई है। MNM, तमिलनाडु की सत्ताधारी DMK की सहयोगी है। 2021 विधानसभा चुनाव में पार्टी को टॉर्च (बैटरी) का चुनाव चिन्ह मिला था। पार्टी का कहना है कि एक समान सिंबल मिलने से उम्मीदवारों की पहचान और प्रचार आसान होगा। तमिलनाडु में पुलिस की गाड़ी से टक्कर, पति-पत्नी और 2 साल के बेटे की मौत तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में मंगलवार को पुलिस की गाड़ी से टक्कर के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार अपने एक रिश्तेदार को अनंजियुर से लेने के बाद अपने गांव लौट रहा था, तभी सक्कुडी के पास पुलिस की गाड़ी ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान प्रसाद (25 साल), उनकी पत्नी सत्या (20 साल) और दो साल के बेटे अश्विन के रूप में हुई है। टक्कर होने से प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। रिश्तेदार सोनई एस्वरी घायल हैं और मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में भर्ती है। दिल्ली के नरेला में तेज रफ्तार SUV ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी, 4 लोग घायल दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार SUV ने स्कूटी और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, घायलों की पहचान सोनक (20), अनु (50), मोहिम (75) और मोहम्मद आशिक (42) के रूप में हुई है। सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद SUV चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे के समय गाड़ी की स्पीड कितनी थी और लापरवाही से ड्राइविंग की गई थी या नहीं। मुंबई में 15 करोड़ का सोना जब्त, DRI ने 11 तस्करों को गिरफ्तार किया मुंबई में DRI ने कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का पकड़ लिया है। टीम ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11.88 किलो सोना ( ₹15 करोड़) और 8.77 किलो चांदी ( ₹13.77 लाख) बरामद की है। तस्कर कलबादेवी और मझगांव के ठिकानों पर अंडाकार कैप्सूल में लाए गए सोने को पिघलाकर बाजार में बेचते थे। बरामद चांदी को सोने की बिक्री की कमाई बताया गया है। मामले में करीब ₹5.27 करोड़ के शुल्क की चोरी हुई है। DRI विदेशी कड़ी और हवाला नेटवर्क की जांच कर रही है। दिल्ली में इस साल पहली बार हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, ग्रैप-3 लागू दिल्ली में इस साल पहली बार हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, मंगलवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 428 रहा। इसके बाद केंद्र सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के स्टेज-3 के तहत सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर पराली जलाना शुरू हो गया है, जिससे दिल्ली-एनसीआर की हवा और ज्यादा खराब हो गई है। कोर्ट की मदद कर रहीं वरिष्ठ वकील अपराजिता सिंह ने नासा की सैटेलाइट तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक। स्टोन क्रशर और खनन गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। कक्षा 5 तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने के निर्देश दिए गए हैं। यानी ऑनलाइन क्लास का विकल्प रहेगा।