दिल्ली एयरपोर्ट GPS सिस्टम में गड़बड़ी पर दीपेंद्र हुड्डा बोले:साइबर अटैक की साजिश की संभावना, उच्च स्तरीय जांच की मांग
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाल ही में सामने आई GPS सिस्टम की गड़बड़ी को लेकर अब राजनीतिक हलकों में भी चिंता जताई जा रही है। रोहतक जिले के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने घटना को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए कहा कि यह संभवतः एक सुनियोजित साइबर अटैक का नतीजा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। सांसद हुड्डा ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के GPS सिस्टम में छेड़छाड़ के संकेत मिले हैं, वह देश की हवाई सुरक्षा प्रणाली पर बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि अगर हवाई मार्ग जैसी मॉडर्न व्यवस्था में इस स्तर पर साइबर हस्तक्षेप संभव है, तो यह देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए चेतावनी का संकेत है। आंतरिक सुरक्षा के हर पहलू की जांच हो हुड्डा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि लाल किले पर हाल ही में हुए कार विस्फोट और दिल्ली एयरपोर्ट की GPS गड़बड़ी जैसे मामलों को ध्यान में रखते हुए आंतरिक सुरक्षा के हर पहलू की व्यापक समीक्षा की जाए। उन्होंने मांग की, कि जांच एजेंसियों की एकीकृत कमान के जरिए समयबद्ध उच्च-स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि असल वजह और जिम्मेदारों का पता चल सके। सुरक्षा प्रणालियों को अपडेटेड बनाया जाए सांसद ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की अंतरराष्ट्रीय छवि और यात्रियों की सुरक्षा दोनों के लिए खतरा हैं। उन्होंने जोर दिया कि देश के सभी एयरपोर्ट्स और विमानन संस्थानों की साइबर सुरक्षा प्रणालियों को अभेद और अपडेटेड बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोहराया न जा सके। हुड्डा ने कहा कि सुरक्षा से जुड़ी यह चुनौती केवल एक तकनीकी मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का प्रश्न है और सरकार को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।



