60 साल पुराने बस स्टैंड की छत का प्लास्टर गिरा:बड़ा हादसा टला, 2 दिन पूर्व हजारों की संख्या में कांस्टेबल अभ्यर्थी मौजूद थे

कोटा के नयापुरा रोडवेज बस स्टैंड पर आज सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां 60 साल पुराने भवन की जर्जर छत का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। जोरदार धमाके और धूल के गुबार से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद यात्री और कर्मचारी घबराकर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं आई। यह भवन लंबे समय से खराब हालत में है और कई बार मरम्मत की मांग उठ चुकी है, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने अब तक ध्यान नहीं दिया। हादसे ने बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था और पुराने भवनों की देखरेख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है। खास बात यह है कि रविवार को हजारों की संख्या में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थी बस स्टैंड पर मौजूद थे। उस दौरान यदि यह मलबा गिरता तो बड़ा घटनाक्रम घट सकता था। मुख्य प्रबंधक अजय कुमार मीणा ने बताया कि आज सुबह 3 बजे के लगभग छत का प्लास्टर गिरा है। गनीमत यह रही कि उस समय कोई यात्री उसके नीचे मौजूद नहीं था। मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।

Sep 16, 2025 - 10:51
 0
60 साल पुराने बस स्टैंड की छत का प्लास्टर गिरा:बड़ा हादसा टला, 2 दिन पूर्व हजारों की संख्या में कांस्टेबल अभ्यर्थी मौजूद थे
कोटा के नयापुरा रोडवेज बस स्टैंड पर आज सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां 60 साल पुराने भवन की जर्जर छत का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। जोरदार धमाके और धूल के गुबार से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद यात्री और कर्मचारी घबराकर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं आई। यह भवन लंबे समय से खराब हालत में है और कई बार मरम्मत की मांग उठ चुकी है, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने अब तक ध्यान नहीं दिया। हादसे ने बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था और पुराने भवनों की देखरेख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है। खास बात यह है कि रविवार को हजारों की संख्या में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थी बस स्टैंड पर मौजूद थे। उस दौरान यदि यह मलबा गिरता तो बड़ा घटनाक्रम घट सकता था। मुख्य प्रबंधक अजय कुमार मीणा ने बताया कि आज सुबह 3 बजे के लगभग छत का प्लास्टर गिरा है। गनीमत यह रही कि उस समय कोई यात्री उसके नीचे मौजूद नहीं था। मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।