आईफोन एयर की बिक्री फिसड्डी साबित हुई! एपल ने रोका उत्पादन, अब अगले मॉडल का इंतजार 2027 तक
इस साल एपल का सबसे पतला आईफोन एयर डिजाइन के लिए काफी सुर्खियों में रहा है। ब्रिकी के नाम पर इतना दम दिखा नही हैं। इसी कारण से कंपनी आईफोन एयर डिजाइन की अगली जनरेशन आईफोन एयर 2 को लॉन्च करने की प्लानिंग को टाल रहा है।साल 2027 में आईफोन एयर 2 का लॉन्च होगारिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल आईफोन एयर 2 को पहले आईफोन 18 प्रो सीरीज के साथ सितंबर 2026 में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, अब अटकलें लगाई जा रही है कि यह फोन 2027 में आईफोन 18 और आईफोन 18e के साथ लॉन्च किया जाना है। कुछ महीने पहले ही आईफोन एयर लॉन्च हुआ है, लेकिन अब तक इस आईफोन की खासी डिमांड देखने को नहीं मिली। इसके साथ ही घटती बिक्री की वजह से एपल ने इसका उत्पादन कम कर दिया है। बता दें कि, एपल के मैन्युफैक्चरिंग सहयोगी फॉक्सकॉन ने लगभग सारी प्रोडक्शन लाइंस बंद कर दी हैं। अब कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिरी में आईफोन एयर का प्रोडक्शन पूरी तरह रोक दिया जाएगा।क्यों नहीं बिक रहाआईफोन एयर का डिजाइन और पतलापन लोगों को पसंद आया हो। हालांकि, इसके फीचर्स यूजर्स को पसंद नहीं आए है। इसमें सिर्फ पीछे की तरफ केवल एक कैमरा लेंस, छोटी बैटरी, और एक ही स्पीकर दिया गया है। जबकि इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,19,900 रुपए रखी गई है। इतनी कीमत पर लोग थोड़ा और खर्च कर 1,34,900 रुपए में आईफोन 17 प्रो लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इस एयर आईफोन को लेना पसंद नहीं कर रहे हैं। आईफोन 17 प्रो में ट्रिपल कैमरा है, बड़ी बैटरी और कई तमाम प्रीमियम फीचर्स है।
इस साल एपल का सबसे पतला आईफोन एयर डिजाइन के लिए काफी सुर्खियों में रहा है। ब्रिकी के नाम पर इतना दम दिखा नही हैं। इसी कारण से कंपनी आईफोन एयर डिजाइन की अगली जनरेशन आईफोन एयर 2 को लॉन्च करने की प्लानिंग को टाल रहा है।
साल 2027 में आईफोन एयर 2 का लॉन्च होगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल आईफोन एयर 2 को पहले आईफोन 18 प्रो सीरीज के साथ सितंबर 2026 में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, अब अटकलें लगाई जा रही है कि यह फोन 2027 में आईफोन 18 और आईफोन 18e के साथ लॉन्च किया जाना है। कुछ महीने पहले ही आईफोन एयर लॉन्च हुआ है, लेकिन अब तक इस आईफोन की खासी डिमांड देखने को नहीं मिली। इसके साथ ही घटती बिक्री की वजह से एपल ने इसका उत्पादन कम कर दिया है। बता दें कि, एपल के मैन्युफैक्चरिंग सहयोगी फॉक्सकॉन ने लगभग सारी प्रोडक्शन लाइंस बंद कर दी हैं। अब कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिरी में आईफोन एयर का प्रोडक्शन पूरी तरह रोक दिया जाएगा।
क्यों नहीं बिक रहा
आईफोन एयर का डिजाइन और पतलापन लोगों को पसंद आया हो। हालांकि, इसके फीचर्स यूजर्स को पसंद नहीं आए है। इसमें सिर्फ पीछे की तरफ केवल एक कैमरा लेंस, छोटी बैटरी, और एक ही स्पीकर दिया गया है। जबकि इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,19,900 रुपए रखी गई है। इतनी कीमत पर लोग थोड़ा और खर्च कर 1,34,900 रुपए में आईफोन 17 प्रो लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इस एयर आईफोन को लेना पसंद नहीं कर रहे हैं। आईफोन 17 प्रो में ट्रिपल कैमरा है, बड़ी बैटरी और कई तमाम प्रीमियम फीचर्स है।



