सहरसा में युवक ने फंदे से लटककर दी जान:बंद कमरे में लगाई फांसी,परिजन बोले-नहीं समझ पा रहे कि किस वजह से की खुदकुशी

सहरसा के बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खौजूचक गांव में गुरुवार को एक 18 साल के युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान महेंद्र पासवान के पुत्र अंकलित कुमार उर्फ अंका (18) के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार, अंकलित घर में अपने कमरे में था। छोटी बहन जब उसे बुलाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने शोर मचाया। दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक हो चुकी थी मौत आवाज सुनकर अन्य परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जब दरवाजा तोड़ा गया, तो युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। परिजन ने तत्काल उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं और समझ नहीं पा रहे कि अंकलित ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मैट्रिक पास था युवक, दो भाइयों में सबसे छोटा था मृतक युवक हाल ही में मैट्रिक पास किया था और वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। चचेरे भाई नंदकिशोर कुमार ने बताया कि घटना के समय वह पास के ही दूसरे कमरे में था। किसी तनाव या पारिवारिक कलह की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस कर रही जांच, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं घटना की जानकारी मिलते ही बलवाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, "परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।"

Jul 24, 2025 - 22:33
 0
सहरसा में युवक ने फंदे से लटककर दी जान:बंद कमरे में लगाई फांसी,परिजन बोले-नहीं समझ पा रहे कि किस वजह से की खुदकुशी
सहरसा के बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खौजूचक गांव में गुरुवार को एक 18 साल के युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान महेंद्र पासवान के पुत्र अंकलित कुमार उर्फ अंका (18) के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार, अंकलित घर में अपने कमरे में था। छोटी बहन जब उसे बुलाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने शोर मचाया। दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक हो चुकी थी मौत आवाज सुनकर अन्य परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जब दरवाजा तोड़ा गया, तो युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। परिजन ने तत्काल उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं और समझ नहीं पा रहे कि अंकलित ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मैट्रिक पास था युवक, दो भाइयों में सबसे छोटा था मृतक युवक हाल ही में मैट्रिक पास किया था और वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। चचेरे भाई नंदकिशोर कुमार ने बताया कि घटना के समय वह पास के ही दूसरे कमरे में था। किसी तनाव या पारिवारिक कलह की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस कर रही जांच, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं घटना की जानकारी मिलते ही बलवाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, "परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।"