पूर्णिया में बिजली कटौती को लेकर RJD ने दी चेतावनी:विद्युत विभाग को 3 दिनों का अल्टीमेटम; व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन होगा
पूर्णिया में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती की समस्या सामने आ रही है। इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ आलोक राज की अगुआई में एक शिष्टमंडल ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की। अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमार को शिष्ट मंडल ने मांग पत्र सौंपा और तीन दिन के अंदर बिजली कटौती की समस्या में सुधार नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी। अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमार को ज्ञापन दिया गया है। इसमें RJD की ओर से ये कहा गया है कि दिन प्रतिदिन पूर्णिया में बिजली की व्यवस्था लचर होती जा रही है, जिसके कारण पूर्णिया के आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं शटडाउन की समस्या है, तो कहीं बिजली ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। दिन में उमस भरी गर्मी तो वहीं रात में बिजली की आंख मिचौली से वे परेशान हैं। ऐसे में अगर तीन दिनों के अंदर बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं हुई, तो बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरकर राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगी। बिजली की समस्या से जनता परेशान जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता डॉ आलोक राज ने कहा कि शहर में बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली कटौती की समस्या ने लोगों को परेशानहाल कर रखा है। बिजली जैसे शहर की जनता के साथ लुका छिपा का गेम खेल रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को कॉल करने पर रिस्पॉन्स तक नहीं आता। इससे लोगों के दिन का चैन और रातों की नींद हराम है। नगर क्षेत्र में कम से कम 23 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से शहरों में आकर पढ़ाई करने वाले गरीब छात्र जिन इलाकों में रहते हैं। जिन इलाकों में कोचिंग संस्थान हैं, वहां की बिजली शाम के बाद न जाए। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जान चाहिए। विद्युत विभाग की अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया है कि बिजली व्यवस्था बहाल करने में जो भी कठिनाइयां आ रही है, उसे जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा। आगे पूर्णिया वासियों को समुचित बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। राष्ट्रीय जनता दल के शिष्टमंडल में राजीव कुमार सिंह आए मोहम्मद लुकमान शामिल थे।
