लौरिया CHC के डॉक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप, VIDEO:मरीज की इंजरी रिपोर्ट के लिए मांगे 200 रुपए, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

पश्चिम चंपारण के लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ. अफरोज आलम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रविवार देर शाम से सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे कथित तौर पर मरीज के परिजन से 200 रुपए लेते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से फेसबुक, वॉट्सऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है। मामला बुधवार का बताया जा रहा है। गोनौली डुमरा निवासी सिपाही यादव और उनके भाई नेपाली यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ, जिसमें मारपीट की नौबत आ गई। इसी दौरान सिपाही यादव की 10 वर्षीय बेटी रुबी का दाहिना हाथ टूट गया। घायल बच्ची को इलाज के लिए लौरिया सीएचसी लाया गया, जहां डॉ. अफरोज ड्यूटी पर मौजूद थे। 200 रुपए लेकर बनाई रिपोर्ट पीड़ित परिवार का आरोप है कि चिकित्सक ने गंभीर इंजरी रिपोर्ट बनाने के लिए पहले डेढ़ सौ रुपए देने पर मना कर दिया और बाद में 200 रुपए लेकर रिपोर्ट बनाई। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई सामने नहीं आई है। जिंदा नवजात को किया मृत घोषित डॉ. अफरोज पहले भी विवादों में रहे हैं। मार्च 2025 में उन्होंने बसवरिया निवासी शिव बैठा की पत्नी संध्या देवी द्वारा जन्मे नवजात को मृत घोषित कर दिया था, जबकि बाद में पता चला कि बच्चा जीवित था। यही नहीं, इससे पहले वे एक जीवित महिला को भी मृत घोषित कर चुके हैं।

Jul 21, 2025 - 11:59
 0
लौरिया CHC के डॉक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप, VIDEO:मरीज की इंजरी रिपोर्ट के लिए मांगे 200 रुपए, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू
पश्चिम चंपारण के लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ. अफरोज आलम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रविवार देर शाम से सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे कथित तौर पर मरीज के परिजन से 200 रुपए लेते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से फेसबुक, वॉट्सऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है। मामला बुधवार का बताया जा रहा है। गोनौली डुमरा निवासी सिपाही यादव और उनके भाई नेपाली यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ, जिसमें मारपीट की नौबत आ गई। इसी दौरान सिपाही यादव की 10 वर्षीय बेटी रुबी का दाहिना हाथ टूट गया। घायल बच्ची को इलाज के लिए लौरिया सीएचसी लाया गया, जहां डॉ. अफरोज ड्यूटी पर मौजूद थे। 200 रुपए लेकर बनाई रिपोर्ट पीड़ित परिवार का आरोप है कि चिकित्सक ने गंभीर इंजरी रिपोर्ट बनाने के लिए पहले डेढ़ सौ रुपए देने पर मना कर दिया और बाद में 200 रुपए लेकर रिपोर्ट बनाई। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई सामने नहीं आई है। जिंदा नवजात को किया मृत घोषित डॉ. अफरोज पहले भी विवादों में रहे हैं। मार्च 2025 में उन्होंने बसवरिया निवासी शिव बैठा की पत्नी संध्या देवी द्वारा जन्मे नवजात को मृत घोषित कर दिया था, जबकि बाद में पता चला कि बच्चा जीवित था। यही नहीं, इससे पहले वे एक जीवित महिला को भी मृत घोषित कर चुके हैं।