त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: सितारगंज ब्लॉक की 287 मतदान पार्टियाँ हुई रवाना, अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: सितारगंज ब्लॉक की 287 मतदान पार्टियाँ हुई रवाना, अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा*
 
                                *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: सितारगंज ब्लॉक की 287 मतदान पार्टियाँ हुई रवाना, अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा*
सितारगंज, 23 जुलाई, 2025 (सू0वि0): त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत ब्लॉक सितारगंज की कुल 287 मतदान पार्टियाँ आज सितारगंज मंडी परिसर से मतदान स्थलों के लिए रवाना हुईं। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा ने मतदान पार्टियों की रवानगी और स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भदौरिया ने कहा कि मतदान प्रक्रिया चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है, अतः सभी मतदान अधिकारी सतर्कता, निष्पक्षता और आपसी समन्वय के साथ मतदान संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दल समय से अपने गंतव्य पर पहुंचकर मतदान केंद्र की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ करें। उन्होंने कहा की मतदान अधिकारी मतपत्र व मतदान सामग्री का सूची से भलीभांति मिलान कर के ही जाये ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का व्यवधान का सामना न करना पड़े।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी मतदान अधिकारी किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगा और मतदान स्थल पर ही निवास करेगा। साथ ही, सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी संबंधित मतदान पार्टियों के बूथों पर पहुंचने की सूचना नियंत्रण कक्ष एवं आर.ओ. को अवश्य उपलब्ध कराएं और मतदान दिवस पर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निरंतर निगरानी बनाए रखें।
निर्वाचन अधिकारी श्री संजय छिमवाल ने जानकारी दी कि सितारगंज ब्लॉक की 287 मतदान पार्टियाँ 48 बसों के माध्यम से रवाना की गई हैं, जबकि 29 पार्टियों को रिज़र्व में रखा गया है, ताकि आवश्यकता अनुसार उन्हें भेजा जा सके।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी श्री रविन्द्र जुवाटा, ईई पेयजल निगम श्री सुनील जोशी, एआरओ, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            