LIVE: मानसून सत्र के तीसरे दिन भी भारी हंगामा, संसद गुरुवार तक स्थगित

Latest News Today Live Updates in Hindi : बिहार में SIR पर चर्चा की मांग को लेकर मानसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद में भारी हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित। पल पल की जानकारी...

Jul 23, 2025 - 17:47
 0
LIVE: मानसून सत्र के तीसरे दिन भी भारी हंगामा, संसद गुरुवार तक स्थगित

opposition protest Latest News Today Live Updates in Hindi : Latest News Today Live Updates in Hindi : बिहार में SIR पर चर्चा की मांग को लेकर मानसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद में भारी हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित। पल पल की जानकारी...
मुंबई में जुलाई 2006 में लोकल ट्रेन में हुए बम विस्फोट मामले में उच्च न्यायालय द्वारा बरी किए गए 11 लोगों में से नौ लोगों को महाराष्ट्र की विभिन्न जेलों से रिहा कर दिया गया है, जबकि दो लोगों के खिलाफ अन्य मामले भी लंबित हैं, जिसकी वजह से वे अब भी सलाखों के पीछे हैं।मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचला, 2 की मौत, 4 घायल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ब्रिटेन और मालदीव दौरे पर जा रहे हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यापार और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना होगा। इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को औपचारिक रूप दिया जाना महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन की यात्रा अब संभवत: बहुत दूर की बात नहीं है। इससे यह संकेत मिलता है कि विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेता व्यापारिक तनाव ठंडा पड़ने के बाद संबंधों को फिर से बेहतर बनाने के लिए जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं।बिहार में SIR पर चर्चा की मांग को लेकर संसद भवन परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन। प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज शामिल।लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा में मौजूद।

-बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों ने बुधवार को लोकसभा में हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।

-विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की बैठक शुरु होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक स्थगित।
-बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव बोले, चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराना चाहिए। चुनाव आयोग भी दस्तावेज मांग रहा है। दस्तावेजों के मामले में बिहार फिसड्‍डी।

-इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, तेजस्वी यादव अपने माता पिता का कार्यकाल देखें। बिहार की पहले क्या हालत थी, सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं और मुसलमानों के लिए बहुत काम किया। 
-बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर हुई तीखी बहस और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित।

-विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे तक स्थगित। हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक स्थगित।

-तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ‘ब्रायन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्र सरकार ने संसद के दो दिन व्यर्थ गंवा दिए। जब संसद नहीं चलती है, तो फायदा किसे होता है? सत्ता में बैठी सरकार को।

लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को भी सदन में हंगामा किया, जिसके कारण दो बार के स्थगन के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।