व्यापारियों का जीएसटी विभाग के खिलाफ विरोध:औरैया में उद्योग व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, खाता सीज का विरोध

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने औरैया में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल ने जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर आपत्ति जताई है। विभाग द्वारा व्यापारियों के खाते सीज किए जा रहे हैं और उनकी राशि निकाली जा रही है। व्यापारी ई-मेल न देख पाने के कारण ग्रेड-1 में अपील नहीं कर पा रहे हैं। ट्रिब्यूनल न होने से दूसरी अपील भी संभव नहीं हो पा रही है। एक ताजा मामले में झांसी के राज्यकर विभाग ने 5,000 रुपए की वसूली के लिए एक स्कूटी जब्त की। दूसरे मामले में 10,000 रुपए की वसूली के लिए एक पुराना सोफा सेट जब्त किया गया। व्यापार मंडल ने इसे व्यापारी सम्मान के विरुद्ध बताया है। व्यापारियों का आरोप है कि राज्यकर विभाग जीएसटी अधिनियम की धारा 79 का दुरुपयोग कर रहा है। इससे पूरे प्रदेश में व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। इस कारण जालौन जिले के निवासियों को 40 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई, रामकुमार बिश्नोई, कोषाध्यक्ष मलखान सिंह वर्मा, महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा और रानू अवस्थी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Jul 23, 2025 - 17:47
 0
व्यापारियों का जीएसटी विभाग के खिलाफ विरोध:औरैया में उद्योग व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, खाता सीज का विरोध
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने औरैया में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल ने जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर आपत्ति जताई है। विभाग द्वारा व्यापारियों के खाते सीज किए जा रहे हैं और उनकी राशि निकाली जा रही है। व्यापारी ई-मेल न देख पाने के कारण ग्रेड-1 में अपील नहीं कर पा रहे हैं। ट्रिब्यूनल न होने से दूसरी अपील भी संभव नहीं हो पा रही है। एक ताजा मामले में झांसी के राज्यकर विभाग ने 5,000 रुपए की वसूली के लिए एक स्कूटी जब्त की। दूसरे मामले में 10,000 रुपए की वसूली के लिए एक पुराना सोफा सेट जब्त किया गया। व्यापार मंडल ने इसे व्यापारी सम्मान के विरुद्ध बताया है। व्यापारियों का आरोप है कि राज्यकर विभाग जीएसटी अधिनियम की धारा 79 का दुरुपयोग कर रहा है। इससे पूरे प्रदेश में व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। इस कारण जालौन जिले के निवासियों को 40 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई, रामकुमार बिश्नोई, कोषाध्यक्ष मलखान सिंह वर्मा, महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा और रानू अवस्थी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।