भास्कर अपडेट्स:श्वास नली में दवा की गोली फंसी, आईआईटी खड़गपुर के छात्र की मौत

पश्चिम बंगाल में आईआईटी खड़गपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक चंद्रदीप पवार ने कथित तौर पर डॉक्टर की बताई गई दवा रात के खाने के बाद ली थी। गोली उसकी श्वासनली में फंस गई। उसे तुरंत परिसर स्थित बी.सी. रॉय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज की ये बड़ी खबरें भी पढ़ें... भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने मंगलवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले ED ने चैतन्य से 5 दिन तक पूछताछ की थी।ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि एविडेंस के मुताबिक शराब घोटाले से चैतन्य बघेल के तार जुड़े हुए हैं। इसी आधार पर उनके घर पर छापेमारी की गई। पूछताछ में चैतन्य से सही जवाब नहीं मिले। जांच के लिए कस्टडी की आवश्यकता थी। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है। पढ़ें पूरी खबर... जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद को मानसून सत्र के लिए पैरोल मिली दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को जेल में बंद लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद को संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए 24 जुलाई से 4 अगस्त तक कस्टडी पैरोल दे दी। राशिद को 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत राष्ट्रीय जाच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है। राशिद 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने कस्टडी पैरोल मंजूर की। बारामूला के सांसद ने सांसद के रूप में अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए अंतरिम जमानत या कस्टडी पैरोल की मांग की थी। कस्टडी पैरोल के तहत कैदी के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मी रहते हैं। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए गुजरात के दंपती से 28 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब तक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। दुबई से एयर इंडिया की उड़ान IX-174 से आए भारतीय दंपती के पेट और धड़ के ऊपरी हिस्से में 28 किलोग्राम सोने का पेस्ट बंधा हुआ पाया गया। दोनों गुजरात निवासी हैं। महिला के पास से 16 किलोग्राम और पुरुष के पास से 12 किलोग्राम सोने का पेस्ट मिला। अधिकारियों का अनुमान है कि शुद्ध सोने की मात्रा 20 किलोग्राम से अधिक है। CISF के अनुसार, यह हवाई अड्डे के इतिहास में सोने की सबसे बड़ी खेप होने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर... रामबन में श्रद्धालुओं से भरी बस टनल की ग्रिल से टकराई, चार अमरनाथ यात्री घायल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के केला मोड़ टनल-T2 में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार अमरनाथ यात्री घायल हो गए। ड्राइवर का अचानक स्टीयरिंग पर कंट्रोल नहीं रहा, जिससे बस टनल के अंदर लोहे की ग्रिल से टकरा गई। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा डैमेज हो गया और चार लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस और सेना की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) द्वारा जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस के बाकी यात्रियों को एक दूसरी बस में रवाना कर दिया गया है और अमरनाथ यात्रा का काफिला जम्मू की ओर बढ़ चुका है। केरल की महिला की शारजाह में मौत, पुलिस ने पति पर केस दर्ज किया केरल पुलिस ने शारजाह (यूएई) में रह रहे केरल निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस व्यक्ति की पत्नी अतुल्या (29) 19 जुलाई को शारजाह में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी। अतुल्या​​​​​​​ के माता-पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने कोल्लम जिले के सस्थमकोट्टा निवासी सतीश के खिलाफ FIR दर्ज की।​​​​​​​ नागपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट की तलाशी ली। एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। संजय राउत का दावा- महा विकास अघाड़ी की सरकार गिराने हनीट्रैप ऑपरेशन का इस्तेमाल किया गया था शिवसेना यूबीटी (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को आरोप लगाया कि 2022 में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए एक “हनीट्रैप ऑपरेशन” का इस्तेमाल किया गया था। राउत ने यह भी दावा किया कि चार सांसदों के अलावा कम से कम 16 से 17 विधायकों को फंसाया गया था। राउत ने आगे कहा कि इस हनीट्रैप ऑपरेशन का नेतृत्व मुख्यमंत्रीदेवेंद्र फडणवीस के करीबी प्रफुल लोढ़ा ने किया था। श्री राउत ने कहा कि मंत्रियों को जुआ खेलने की आदत है, जिसके कारण राज्य की राजनीतिक संस्कृति में गिरावट आई है। उन्होंने मीडिया से हनीट्रैप मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एकनाथ खडसे का इंटरव्यू लेने का अनुरोध किया, जिससे सच्चाई सामने आ सके। असम की बिस्वनाथ कोर्ट ने डायन बताकर हत्या मामले में चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई असम के बिस्वनाथ जिले की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक 10 साल पुराने हत्या मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी थी। एडवोकेट जाह्नवी कलिता ने बताया कि 20 जुलाई 2015 को भिमाजुली गांव की एक महिला को डायन बताकर भीड़ ने नदी किनारे बेरहमी से मार डाला था। पीड़िता के बेटे की ओर से FIF दर्ज कराई गई थी। इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुकदमे के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई, और बाकी 16 लोगों के खिलाफ सुनवाई जारी रही। आखिरकार 21 जुलाई 2025 को अदालत ने दिलीराम बे, अनीमा रोंगहांगपी, राजू बे और नरेन रोंगहांग को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दिल्ली-NCR में भूकंप के

Jul 23, 2025 - 17:46
 0
भास्कर अपडेट्स:श्वास नली में दवा की गोली फंसी, आईआईटी खड़गपुर के छात्र की मौत
पश्चिम बंगाल में आईआईटी खड़गपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक चंद्रदीप पवार ने कथित तौर पर डॉक्टर की बताई गई दवा रात के खाने के बाद ली थी। गोली उसकी श्वासनली में फंस गई। उसे तुरंत परिसर स्थित बी.सी. रॉय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज की ये बड़ी खबरें भी पढ़ें... भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने मंगलवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले ED ने चैतन्य से 5 दिन तक पूछताछ की थी।ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि एविडेंस के मुताबिक शराब घोटाले से चैतन्य बघेल के तार जुड़े हुए हैं। इसी आधार पर उनके घर पर छापेमारी की गई। पूछताछ में चैतन्य से सही जवाब नहीं मिले। जांच के लिए कस्टडी की आवश्यकता थी। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है। पढ़ें पूरी खबर... जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद को मानसून सत्र के लिए पैरोल मिली दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को जेल में बंद लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद को संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए 24 जुलाई से 4 अगस्त तक कस्टडी पैरोल दे दी। राशिद को 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत राष्ट्रीय जाच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है। राशिद 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने कस्टडी पैरोल मंजूर की। बारामूला के सांसद ने सांसद के रूप में अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए अंतरिम जमानत या कस्टडी पैरोल की मांग की थी। कस्टडी पैरोल के तहत कैदी के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मी रहते हैं। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए गुजरात के दंपती से 28 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब तक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। दुबई से एयर इंडिया की उड़ान IX-174 से आए भारतीय दंपती के पेट और धड़ के ऊपरी हिस्से में 28 किलोग्राम सोने का पेस्ट बंधा हुआ पाया गया। दोनों गुजरात निवासी हैं। महिला के पास से 16 किलोग्राम और पुरुष के पास से 12 किलोग्राम सोने का पेस्ट मिला। अधिकारियों का अनुमान है कि शुद्ध सोने की मात्रा 20 किलोग्राम से अधिक है। CISF के अनुसार, यह हवाई अड्डे के इतिहास में सोने की सबसे बड़ी खेप होने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर... रामबन में श्रद्धालुओं से भरी बस टनल की ग्रिल से टकराई, चार अमरनाथ यात्री घायल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के केला मोड़ टनल-T2 में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार अमरनाथ यात्री घायल हो गए। ड्राइवर का अचानक स्टीयरिंग पर कंट्रोल नहीं रहा, जिससे बस टनल के अंदर लोहे की ग्रिल से टकरा गई। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा डैमेज हो गया और चार लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस और सेना की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) द्वारा जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस के बाकी यात्रियों को एक दूसरी बस में रवाना कर दिया गया है और अमरनाथ यात्रा का काफिला जम्मू की ओर बढ़ चुका है। केरल की महिला की शारजाह में मौत, पुलिस ने पति पर केस दर्ज किया केरल पुलिस ने शारजाह (यूएई) में रह रहे केरल निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस व्यक्ति की पत्नी अतुल्या (29) 19 जुलाई को शारजाह में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी। अतुल्या​​​​​​​ के माता-पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने कोल्लम जिले के सस्थमकोट्टा निवासी सतीश के खिलाफ FIR दर्ज की।​​​​​​​ नागपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट की तलाशी ली। एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। संजय राउत का दावा- महा विकास अघाड़ी की सरकार गिराने हनीट्रैप ऑपरेशन का इस्तेमाल किया गया था शिवसेना यूबीटी (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को आरोप लगाया कि 2022 में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए एक “हनीट्रैप ऑपरेशन” का इस्तेमाल किया गया था। राउत ने यह भी दावा किया कि चार सांसदों के अलावा कम से कम 16 से 17 विधायकों को फंसाया गया था। राउत ने आगे कहा कि इस हनीट्रैप ऑपरेशन का नेतृत्व मुख्यमंत्रीदेवेंद्र फडणवीस के करीबी प्रफुल लोढ़ा ने किया था। श्री राउत ने कहा कि मंत्रियों को जुआ खेलने की आदत है, जिसके कारण राज्य की राजनीतिक संस्कृति में गिरावट आई है। उन्होंने मीडिया से हनीट्रैप मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एकनाथ खडसे का इंटरव्यू लेने का अनुरोध किया, जिससे सच्चाई सामने आ सके। असम की बिस्वनाथ कोर्ट ने डायन बताकर हत्या मामले में चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई असम के बिस्वनाथ जिले की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक 10 साल पुराने हत्या मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी थी। एडवोकेट जाह्नवी कलिता ने बताया कि 20 जुलाई 2015 को भिमाजुली गांव की एक महिला को डायन बताकर भीड़ ने नदी किनारे बेरहमी से मार डाला था। पीड़िता के बेटे की ओर से FIF दर्ज कराई गई थी। इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुकदमे के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई, और बाकी 16 लोगों के खिलाफ सुनवाई जारी रही। आखिरकार 21 जुलाई 2025 को अदालत ने दिलीराम बे, अनीमा रोंगहांगपी, राजू बे और नरेन रोंगहांग को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस हुए, फरीदाबाद केंद्र रहा, 3.2 तीव्रता दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अब तक जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह 6 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। इसका केंद्र फरीदाबाद था।