जगाधरी में कावड़ शिविरों में पहुंचे पूर्व मंत्री गुर्जर:शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के साथ किया जलाभिषेक, बोले-यह हमारी आस्था का केंद्र
यमुनानगर के जगाधरी में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को शिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न कावड़ शिविरों का दौरा किया। उन्होंने कावड़ियों के साथ जलाभिषेक में हिस्सा लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। जानकारी के अनुसार गुर्जर ने अपने पैतृक गांव बहादुरपुर, छछरौली और कई अन्य स्थानों पर कावड़ शिविरों में श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने भगवान शिव से सभी के स्वास्थ्य, सौभाग्य और शांति की कामना की। शिवरात्रि सभी की आस्था का केंद्र पूर्व मंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा हिंदू धर्म की एक पवित्र परंपरा है। इसमें श्रद्धालु गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि सभी की आस्था का केंद्र है। पूरे भारत से श्रद्धालु अपने गांव, शहर और देहात में पवित्र जल लेकर पहुंचते हैं।
